UP NEWS: मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में तेज गति से विकास हो रहा है। खासकर जबसे आईएएस अधिकारी शशांक चौधरी ने नगर आयुक्त का पद संभाला है तब से नगर निगम क्षेत्र में काफी विकास कार्य देखने को मिला है।
लेकिन नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल अनाधिकृत दबाव बनाकर नियम के विपरीत कार्य कराना चाहते हैं। जबकि नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने दबाव में गलत कार्य करने से इनकार कर दिया है।
मेयर के क्रियाकलापों से लोगों में आक्रोष
मथुरा-वृंदावन नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल के क्रियाकलापों से जनपद मथुरा के लोग काफी आक्रोषित है। क्योंकि मेयर लगातार नगर आयुक्त के ऊपर अनाधिकृत दबाव डालकर नियमों के विपरीत कार्य कराना चाहते हैं। लेकिन नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने दबाव में गलत कार्य करने से इनकार कर दिया है।
इस मामले को लेकर मेयर विनोद अग्रवाल ने मथुरा-वृंदावन नगर निगम में पार्षदों की बैठक बुलायी है। इस बैठक का मुख्य एजेंडा पार्षदों को विश्वास में लेकर नगर आयुक्त शशांक चौधरी पर आरोप लगाना है।
नगर आयुक्त पर दबाव बनाना मेयर का एजेंडा!
बता दें कि शशांक चौधरी एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार आईएएस अधिकारी हैं। अपने कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वह्न करते हैं। उनके कार्यकाल में नगर निगम में काफी सुधार आया है, जबकि भ्रष्टाचार में काफी कमी आई है।
वहीं शशांक चौधरी स्वयं साफ सुथरी छवि के अधिकारी हैं। मेयर द्वारा पार्षदों की बैठक बुलाने का मुख्य एजेंडा यही है कि नगर आयुक्त पर अनाधिकृत कार्यों और कमीशन को लेकर दबाव बनाया जाय।
यूपी की बात के सूत्र ने बताया कि इस बैठक में कई पार्षदों ने भाग लेने से इनकार किया है। बैठक का सिर्फ मुख्य एजेंडा यही है कि सिर्फ किसी भी तरह गलत कार्यो के लिए नगर आयुक्त पर दबाव बनाया जाय।
विकास कार्यों मे रोड़ा बन रहे मेयर!
किस तरह से मथुरा-वृंदावन के विकास कार्यों पर मेयर विनोद अग्रवाल रोड़ा बन रहे हैं। गलत कार्य करवाने के लिए ईमानदार छवि वाले नगर आयुक्त पर दबाव बनाया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र की कई जमीनों और अपने लोगों को ठेका दिलवाने का दबाव बनाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि नगर आयुक्त ने दबाव में काम करने से मना कर दिया है।