उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ स्थित हजरतगंज में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह विधानसभा मार्ग स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा के कार्यक्रम में शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जो लगातार 18वीं बार इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, जबकि इससे पहले अन्य मुख्यमंत्री केवल 2-3 बार ही शामिल हुए थे।
“बाबा साहब कोई सामान्य व्यक्ति नहीं, एक महामानव थे”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का जीवन इस बात का उदाहरण है कि एक साधारण परिवार में जन्मा व्यक्ति किस तरह असाधारण उपलब्धियाँ हासिल कर सकता है। उन्होंने भारत को वह संविधान दिया जो आज देश को एकता के सूत्र में बांधता है। उन्होंने कहा, “जो लोग मानते थे कि भारत एक नहीं रह पाएगा, आज उन्हें भारत का लोकतंत्र जवाब दे रहा है।”
कांग्रेस और सपा पर साधा तीखा निशाना
मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों ने हमेशा आंबेडकर जी और संविधान का अपमान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आंबेडकर स्मारक तक नहीं बनने दिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि “ऐसी पार्टियों से सावधान रहें जो वोट के लिए दलितों को गुमराह करती हैं।”
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का बयान – “दलितों को सिर्फ वोट बैंक समझती रही सपा”
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने वंचित वर्गों को संविधान के माध्यम से समानता का अधिकार दिलाया। उन्होंने कहा कि “सपा की सरकार में दलितों पर अत्याचार हुआ, बलात्कार, हत्या तक हुईं। सपा के गुंडों ने 1995 में मायावती को जिंदा जलाने की कोशिश की थी।”
उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार में अब दलित समाज को सुरक्षा और समानता का पूरा हक मिला है। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि “बहुरूपिए नेता और पार्टियां वोट हथियाने की कोशिश कर रही हैं, उनसे सतर्क रहें।”
असीम अरुण ने बताया – कैसे सरकार गरीबी हटाने की दिशा में काम कर रही
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि सरकार ने सीएम युवा योजना, फैमिली आईडी स्कीम और वृद्धावस्था पेंशन के ऑटोमैटिक सिस्टम जैसे प्रोग्राम शुरू किए हैं, जिससे वंचितों तक सीधा लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि 21 से 40 वर्ष के युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन दिया जा रहा है, जिसमें ब्याज माफी की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी गरीब या वंचित परिवार सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे।”
संविधान की शक्ति से ही भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र – योगी
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का संविधान ही भारत की आत्मा है। यह देश को एक सूत्र में बांधता है और यही कारण है कि आज भारत 140 करोड़ नागरिकों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने आंबेडकर के सपनों को साकार करने का कार्य किया।