यूपीपीसीएल में 212 पदों पर भर्तियां निकली,
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर, 2020 है।
यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 212 पदों को भरा जाएगा। चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी।
यूपीपीसीएल जेई भर्ती 2020 की जरूरी तारीख-
आवेदन शुरू होने की तारीख- 4 दिसंबर, 2020
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 28 दिसंबर, 2020
परीक्षा की तारीख- फरवरी, 2021
पदों का विवरण-
जेई (इलेक्ट्रिकल)- 191 पद
जेई (इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्यूनिकेशंस)- 21 पद
शैक्षिक योग्यता क्या है-
उम्मीदवारों के पास जेई (इलेक्ट्रिकल) और जेई (इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्यूनिकेशंस) दोनों ही पदों पर आवेदन करने के लिए संबंधित ट्रेड में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। आयुसीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें। इसमें सभी तरह की जानकारी विस्तार से दी गई है। जो आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी। इस खबर में भी अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी उसे पढ़ा जा सकता है।