1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. UP BJP NEWS: यूपी के इस विभाग में जल्द होगी भर्तियां, योगी सरकार ने दिए निर्देश

UP BJP NEWS: यूपी के इस विभाग में जल्द होगी भर्तियां, योगी सरकार ने दिए निर्देश

योगी सरकार प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग में जल्दी ही खाली पदों को भरने जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर से विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा विभाग में लम्बित पदों पर पदोन्नतियां करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP BJP NEWS: यूपी के इस विभाग में जल्द होगी भर्तियां, योगी सरकार ने दिए निर्देश

लखनऊः योगी सरकार प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग में जल्दी ही खाली पदों को भरने जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर से विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा विभाग में पदोन्नति के लम्बित पदों पर पदोन्नतियां करने के निर्देश भी दिये गये हैं। बता दें कि पशुधन विभाग में पशु चिकित्सा सेवा के 424 तथा पशुधन प्रसार अधिकारी के 1083 पद रिक्त हैं। दुग्ध विकास विभाग में मुख्य दुग्धशाला विकास अधिकारी के 2, दुग्धशाला विकास अधिकारी के 3, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के 26 तथा राजकीय दुग्ध परिवेक्षक के 209 पद खाली हैं। इसके अलावा सरकार विभाग में आवश्यता के अनुसार समूह ‘घ’ के पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भी कार्य लेगी।

पशुधन मंत्री ने की विभाग में रिक्तियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को रिक्तियो और विभागीय बजट की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि जल्दी जारी की जाए और लक्ष्य बनाकर कार्य किया जाए। गोसंरक्षण केन्द्रों की स्थापना और जिला योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि को शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्रवाई

वहीं योगी सरकार ने अब प्रदेश में संचालित मोबाईल वेटेनरी यूनिट के संचालन में मिल रही शिकायतों पर भी गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। सरकार की ओर से विभागीय अफसरों को स्पष्ट निर्देश हैं कि ऐसे मामलों की जांच कर कार्रवाई की जाए और लापरवाही बरतने पर कार्यदाई संस्थाओं का भुगतान रोक दिया जाए। इसके अलावा कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, राज्य पशुधन प्रक्षेत्र, चारा विकास कार्यक्रम एवं पशुधन बीमा योजना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिये गये हैं। बता दें कि यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के सीएम योगी के लक्ष्य में पशुधन एवं दुग्ध उत्पादन का प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...