नोएडा में फ्लैट खरीदारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सेक्टर-78 स्थित महागुन मजारिया और सेक्टर-137 की पारस टियरा सोसायटी में जल्द ही 350 फ्लैट्स की रजिस्ट्री शुरू होने जा रही है। बिल्डरों ने नोएडा प्राधिकरण के नियमों के तहत बकाया राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कर दिया है, जिससे रजिस्ट्री की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है।
बिल्डरों ने किया बकाया भुगतान
नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने बताया कि जीरो पीरियड पॉलिसी के तहत अब इन दोनों सोसायटी में रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। महागुन मजारिया पर करीब 40 करोड़ रुपये का बकाया था, जिसमें से बिल्डर ने 10 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं। इसी तरह, पारस टियरा के बिल्डर ने भी अपनी बकाया राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कर दिया है।
● पहले चरण में 350 फ्लैट्स की रजिस्ट्री होगी
● महागुन मजारिया में 300 फ्लैट्स की रजिस्ट्री की जाएगी।
● पारस टियरा में 50 फ्लैट्स का पंजीकरण होगा।
● नोएडा प्राधिकरण विशेष शिविर लगाकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूरा करेगा।
जीरो पीरियड पॉलिसी से मिली राहत
नोएडा प्राधिकरण ने दिसंबर 2024 में जीरो पीरियड पॉलिसी लागू की थी, जिसके तहत बिल्डरों को 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि में बकाया भुगतान में छूट दी गई है। इस नीति के तहत अब तक 33 परियोजनाओं में 2,450 फ्लैट्स की रजिस्ट्री सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है।
महागुन मजारिया और पारस टियरा सोसायटी के निवासियों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। रजिस्ट्री शुरू होने से फ्लैट मालिकों को कानूनी अधिकार मिल जाएगा और वे अपनी संपत्ति का स्वामित्व सुरक्षित कर सकेंगे। प्राधिकरण की यह पहल नोएडा के अन्य लंबित रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के लिए भी एक सकारात्मक संकेत हो सकती है।