यूपी में सोमवार को अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। आईएएस एम देवराज को नियुक्ति विभाग में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह कई अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।
यूपी में आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। एम देवराज को नियुक्ति विभाग में प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। हालांकि, उनके पास जीएसटी विभाग बना रहेगा। प्रदेश में सोमवार को अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है।
प्राविधिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी MSME का काम देख रहे IAS आलोक कुमार को सौंपी गई है। आईएएस रविंद्र को प्रमुख सचिव कृषि नियुक्त किया गया है।
कृषि उत्पादन आयुक्त पद की जिम्मेदारी IAS मोनिका गर्ग को दी गई है। वहीं, चार्ज प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन रविंद्र नायक को पशुपालन विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है।