Site icon UP की बात

Noida News: नोएडा में आवासीय भूखण्ड योजना 2024-II, ई-ऑक्शन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न

नोएडा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न सेक्टरों जैसे 30, 43, 44, 99, 105, 122, और 151 में उपलब्ध रिक्त आवासीय भूखण्डों के आवंटन हेतु आवासीय भूखण्ड योजना 2024-11 के अंतर्गत 25 भूखण्डों का विज्ञापन जारी किया गया था। इन भूखण्डों के लिए आवेदन की अवधि 03 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई। आवेदनकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत ईएमडी और संबंधित दस्तावेजों की समीक्षा के बाद, 786 योग्य आवेदकों को दिनांक 22 नवंबर 2024 और 25 नवंबर 2024 को ई-ऑक्शन में भाग लेने का अवसर दिया गया।

उच्चतम बोली के आधार पर आवंटित होंगे भूखण्ड

इन 25 भूखण्डों के लिए आयोजित ई-ऑक्शन के दौरान, उन आवेदकों को शामिल किया गया जिन्होंने बोली प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। सफल आवेदकों को उनके द्वारा लगाई गई उच्चतम बोली के आधार पर भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे। शीघ्र ही, इन सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे।

ई-ऑक्शन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न

योजना के अंतर्गत 112.50 वर्ग मीटर से 390 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड शामिल किए गए थे। 25 नवंबर 2023 तक सभी भूखण्डों के लिए ई-ऑक्शन की प्रक्रिया ई-बिडिंग के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। इस प्रक्रिया के सफल आयोजन से भूखण्ड आवंटन में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हुई है, जिससे नोएडा में आवासीय भूखण्ड के इच्छुक लोगों को एक सुव्यवस्थित और स्पष्ट प्रक्रिया प्राप्त हुई है।

Exit mobile version