उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने मंगलवार को प्रदेश में संचालित तीन प्रमुख योजनाओं—पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम कुसुम योजना और रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत गेहूं खरीद अभियान की उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा उत्पादन और गेहूं खरीद के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए तीन नई नीतियां लागू
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति-2022, जैव ऊर्जा नीति-2022 और ग्रीन हाइड्रोजन नीति-2024 लागू की हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश में कम लागत पर विश्वसनीय सौर ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाए
बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पीएम सूर्य घर योजना में जिन लोगों ने आवेदन किया है, उन्हें अभियान चलाकर शीघ्र सोलर एनर्जी से जोड़ा जाए। यह योजना न केवल आमजन को बिजली में आत्मनिर्भर बना रही है बल्कि पर्यावरण-संवेदनशील विकास का आधार भी है।
कुसुम योजना में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम, नलकूपों के सोलराइजेशन पर जोर
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पीएम कुसुम योजना के निजी पंप सोलराइजेशन में उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य है। अब मिशन मोड में निजी नलकूपों को सोलर पैनलों से जोड़ा जा रहा है, जिससे किसानों को बिजली की निर्बाध और सस्ती आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
वनटांगिया गांवों और जनजातीय क्षेत्रों को मुफ्त सोलर पैनल से जोड़ा जा रहा
प्रदेश सरकार की ओर से सोनभद्र, मीरजापुर, चित्रकूट और चंदौली के जनजातीय समुदायों और वनटांगिया गांवों को निःशुल्क सोलर पैनल प्रदान किए जा रहे हैं। इससे इन दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुलभ और टिकाऊ ऊर्जा स्रोत उपलब्ध हो रहे हैं।
गेहूं खरीद में एमएसपी की जानकारी के लिए किसान संवाद बढ़ाया गया
रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत किसानों से एमएसपी की जानकारी साझा कर उन्हें क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से अधिकारी किसानों के गांव और घर तक पहुंचकर गेहूं खरीद रहे हैं। इससे किसानों को सुविधा और पारदर्शिता दोनों मिल रही हैं।
सौर ऊर्जा और गेहूं खरीद में उत्तर प्रदेश बना राष्ट्रीय मॉडल: केंद्रीय मंत्री
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का रिन्यूएबल और ओवरऑल एनर्जी मॉडल पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि अयोध्या और वाराणसी जैसे शहरों में सौर ऊर्जा के सफल प्रयोग अन्य राज्यों के लिए आदर्श उदाहरण हैं। यूपी सरकार की रणनीति भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है, जिससे प्रदेश देश में ऊर्जा आत्मनिर्भरता का मॉडल बन रहा है।