1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh Nagar: महाकुंभ को लेकर बोले ऋतेश्वर महाराज, महाकुंभ भारत की खोई गरिमा को करेगा पुनः स्थापित

Mahakumbh Nagar: महाकुंभ को लेकर बोले ऋतेश्वर महाराज, महाकुंभ भारत की खोई गरिमा को करेगा पुनः स्थापित

राष्ट्रीय संत सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने रायबरेली में महाकुंभ की महिमा का बखान करते हुए कहा कि जहां अमृत छलका था, वहीं महाकुंभ का आयोजन होता है। इस बार का महाकुंभ भारत की प्राचीन संस्कृति और खोई हुई गरिमा को वापस लाने का माध्यम बनेगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Mahakumbh Nagar: महाकुंभ को लेकर बोले ऋतेश्वर महाराज, महाकुंभ भारत की खोई गरिमा को करेगा पुनः स्थापित

राष्ट्रीय संत सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने रायबरेली में महाकुंभ की महिमा का बखान करते हुए कहा कि जहां अमृत छलका था, वहीं महाकुंभ का आयोजन होता है। इस बार का महाकुंभ भारत की प्राचीन संस्कृति और खोई हुई गरिमा को वापस लाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विषमता और अशांति ने मनुष्य के जीवन को प्रभावित किया है। महाकुंभ इस विष को समाप्त कर शांति और आनंद की अनुभूति कराने वाला है।

महाकुंभ: ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म का संगम

ऋतेश्वर महाराज ने महाकुंभ को आनंद प्राप्ति का मार्ग बताते हुए कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म का अद्भुत संगम है। जब समाज और लोक सेवक ऐसे आयोजनों को भव्य रूप देते हैं, तो महाकुंभ का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में यदि दुनिया की समस्त संपदा भी खर्च कर दी जाए, तो भी यह कम है, क्योंकि महाकुंभ शांति और सत्य का प्रतीक है।

सनातन संस्कृति से जुड़ने का अधिकार सभी को

फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर ऋतेश्वर महाराज ने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति से जुड़ने के लिए कोई बंधन नहीं है। हर व्यक्ति को सत्य और अध्यात्म की खोज का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो लोग जीवन के संघर्षों और परेशानियों से सत्य की खोज में निकलते हैं, वे किसी भी तरह गलत नहीं हो सकते।

सत्य की खोज और आनंद का अनुभव

महाराज ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह सत्य की खोज और आनंद की अनुभूति का माध्यम है। यह आयोजन लोगों को स्वयं से जुड़ने और सार्वभौमिक आनंद का अनुभव कराने का अवसर प्रदान करता है। दुनिया भर में यह आयोजन सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार करता है।

सुपर मार्केट में कुशलक्षेम के बाद प्रयागराज प्रस्थान

रायबरेली में ऋतेश्वर महाराज ने सुपर मार्केट स्थित सीए शिशिर त्रिपाठी के कार्यालय में लोगों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। इसके बाद वे प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। उन्होंने महाकुंभ को सत्य, शांति और आनंद की खोज का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह आयोजन भारत को उसकी खोई हुई गरिमा वापस दिलाने का काम करेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...