1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Road Accident: रोड एक्सीडेंट में कई जिलों में 10 से ज्यादा की मौत

Road Accident: रोड एक्सीडेंट में कई जिलों में 10 से ज्यादा की मौत

ललितपुर में ट्रैक्टर पलटने से 3 किसानों की मौत हो गई। यहां खेत की बुआई करने जा रहा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार तीन किसानों की मौत हो गई।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Road Accident: रोड एक्सीडेंट में कई जिलों में 10 से ज्यादा की मौत

सूबे में मंगलवार को कई जिलों से रोड एक्सीडेंट की घटना सामने आई। जहां अलग-अलग जगहों पर कई लोगों ने दम तोड़ दिया। ताज नगरी आगरा के खेरागढ़ इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ़्तार कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

कार औऱ ऑटो की भिड़ंत में 5 लोंगो की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। तेज रफ्तार कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो में लगभग 9 लोग सवार थे। जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना के बाद कार सवार लोग कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। कार के नंबर प्लेट के आधार पर फरार लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

ट्रैक्टर पलटने से तीन किसानों की मौत

ललितपुर में ट्रैक्टर पलटने से 3 किसानों की मौत हो गई। यहां खेत की बुआई करने जा रहा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार तीन किसानों की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में गुट गई है। यह घटना जिले के बार थाना के अंतर्गत टोडी गांव का है।

मथुरा में 5 लोगों की एक्सीडेंट से मौत

सोमवार को मथुरा में भी भीसड़ रोड एक्सीडेंट हुआ था। यहां एक कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। राजस्थान भरतपुर से एक व्यक्ति परिवार के 5 लोगों के साथ गोवर्धन मथुरा जा रहा था। मथुरा के फ़रह थाना इलाके के आगरा-दिल्ली हाइवे पर रेपुरा जाट गांव के पास उनकी कार एक श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 50 लोग सवार थे। एक्सीडेंट में कार सवार तीन और ट्रॉली में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...