योगी सरकार यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर है। लेकिन, कुछ अधिकारी और विभाग अभी-भी सरकार के आंख में धूल झोंकने में कोई कसर छोड़ नहीं रहे हैं। सरकार के आंख में धूल झोंकने का ऐसा ही मामला यूपी की राजधानी लखनऊ के त्रिवेणी नगर सेक्टर-3 हेल्थ प्लस हॉस्पिटल के पास जलभराव से स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश के बाद तो पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है, जिससे लोगों का जीवन और नरक बन जाता है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है, कि उन्होंने कई बार नगर निगम और मेयर को संबंधित समस्या की सूचना देने के लिए आवेदन दिया है, पर अभी तक उनके ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। लोगों ने विधायक नीरज बोरा को भी इस समस्या से एप्लीकेशन दिया।
फोन पर पार्षद का आश्वासन तो मिलता है पर जमीनी स्तर पर सब शून्य
स्थानीय लोगों ने कहा कि पार्षद अवधेश त्रिपाठी से फोन पर बात करने पर वे सिर्फ आश्वासन देते हैं। शिकायतकर्ता कहते हैं कि वे प्रशासन की असंवेदनशीलता से ग्रसित हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा- समस्या का समाधान जल्द-से-जल्द हो
स्थानीय लोग बार-बार समाधान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन सक्रियता नहीं दिखाएगा। उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में समस्याएं बनी रहेंगी। त्रिवेणी नगर 3 के निवासियों की मांग है कि जलभराव की समस्या का तत्काल हल किया जाए और उन्हें इस परेशानी से निजात दिलवाएं।