प्रदेश सरकार लाख दावे कर लें कि भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा और इस संदर्भ में अगर शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और ठेकेदारों की मिली भगत से सीतापुर और खैराबाद सड़क निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल पहले इस सड़क में गड्ढे हो जाने के कारण पूरी सड़क टूट गई थी जिसके चलते लोगों को निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस सड़क को दो साल पहले बनना था पर अब जब बन रही है तो इसमें भी ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करते हुए मानक को ताक में रखकर सड़क का निर्माण कर रहे हैं।
वहीं जब स्थानीय लोगों ने ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया गढ्ढा भरने का कार्य कर रहे हैं। जिस पर लोगों ने पूछा कि जब गढ्ढा भरने का कार्य किया जा रहा है तो सड़क निर्माण कार्य तो नए तरीके से होना चाहिए। इस पर किसी भी अधिकारी ने सही से जवाब नहीं दिया।
सड़क के साइड पीला ईट लगाया जा रहा है
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के साइड में जो ईंट लगाईं जा रही है वह पीला है भारी वाहन निकलने से ईंट जगह जगह से टूट रहे हैं कुल मिलाकर ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मिली भगत से सड़क निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।वहीं जिले के जिम्मेदार अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे हुए सरकार के दावों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।