एक तरफ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए फरमान जारी कर रही है। ताकि जल्द से जल्द यूपी की सड़कें गड्ढा मुक्त हो लेकिन बेलगाम अधिकारी सरकार के निर्देश को भी ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। जिससे सड़कों में गड्ढे पड़ गए हैं और इन गड्ढों पर नालियों का गंदा पानी भर गया है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बलिया की आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में मनियर मार्ग से बाईपास होकर निकलने वाली सड़क आज लगभग कई वर्षों से गड्ढों में तब्दील हो गई है। कई जगहों पर तो सड़क कम और तालाब ज्यादा नजर आती है। वहीं पानी की निकासी न होने से नगर पंचायत में बनी नालियां पूरी तरह से बजबजा रही है। नालियों का गंदा पानी टूटी हुई सड़कों पर जमा हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों और यहाँ पहुंचने वाले राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों को सुख सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही से लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। लेकिन नगर पंचायत के अध्यक्ष और अधिकारियों की आंखों से ये बदहाल सड़क नहीं दिखाई देती। साथ ही नगर पंचायत के जिम्मेदार इस मामले पर कुछ बोलने से कतरा रहे हैं।
देश भर में जहां स्वच्छता को लेकर तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के लोग गंदगी में जीने को मजबूर हैं। वहीं अधिकारी और जन प्रतिनिधि आंख बंद किए हुए बैठे हैं। जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। ऐसे में नगर पंचायत को लोगों की समस्या का जल्द समाधान करना होगा ताकि लोगों के आवागमन में सहूलियत मिल सके।