1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. GKP News: विसर्जन वाली गाड़ियां कीचड़ में न फंसे इसके लिए सड़कों को आवश्यक रूप से पैचिंग करा ली जाए

GKP News: विसर्जन वाली गाड़ियां कीचड़ में न फंसे इसके लिए सड़कों को आवश्यक रूप से पैचिंग करा ली जाए

मुख्यमंत्री के जुलूस मार्ग पर साफ सफाई बैचिंग कार्य एवं सड़क पर प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित प्रभारी को निर्देश दिया है। जिसमें यह कहा गया है कि त्योहारों की दृष्टिगत अधिकारी एवं अभियंताओं द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
GKP News: विसर्जन वाली गाड़ियां कीचड़ में न फंसे इसके लिए सड़कों को आवश्यक रूप से पैचिंग करा ली जाए

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा नगर निगम के विभिन्न विभागों द्वारा महानगर में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दशहरा के अवसर पर में मूर्ति विसर्जन एवं मुख्यमंत्री के जुलूस यात्रा की तैयारी के संबंध में वार्ता की गई जिसके तहत प्रत्येक मूर्ति के पंडाल पर स्वच्छ पंडाल के पोस्टर लगाने को कहा है।

वहीं जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में दशहरा पर हर पंडाल पर मनाने हेतु समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसके अलावा समस्त पंडाल पर होने वाले भंडारो में संस्थापकों को आवश्यक रूप से डस्टबिन रखवाने एवं पंडालो पर साफ सफाई रखने हेतु निर्देश दिया जाए।

ये दिए हैं आवश्यक निर्देश

प्रतिमा विसर्जन रूटों पर सड़कों को आवश्यक रूप से पैचिंग करा ली जाए जैसे प्रतिमा विसर्जन रोड पर कोई भी गड्ढे ना पाए जाए सड़कों पर गद्दे पाए जाने पर संबंधित अभियंता के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री के जुलूस मार्ग पर साफ सफाई बैचिंग कार्य एवं सड़क पर प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित प्रभारी को निर्देश दिया गया है। इसी के साथ यह भी कहा गया है कि त्योहारों की दृष्टिगत अधिकारी एवं अभियंताओं द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

विसर्जन पोखरो पर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विसर्जन वाली गाड़ियां कीचड़ में न फंसे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। नगर निगम के प्रवर्तन दल की रात्रि कालीन पोखरों पर ड्यूटी लगाई जाए। इसके साथ ही महानगर के समस्त प्रकाश बिंदु बंद ना हों।

विसर्जन उपरांत नगर निगम द्वारा बनाए गए कृत्रिम पोखरो की सफाई लगातार चलती रहे किसी भी प्रकार की कोई भी गंदगी पोखरों में ना हो। विसर्जन के स्थान पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था एवं सफाई कर्मचारी हेतु लंच पैकेट की व्यवस्था भी उपलब्ध हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...