1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP FLOOD NEWS: जोरदार बारिश से सड़के बनी तलाब, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP FLOOD NEWS: जोरदार बारिश से सड़के बनी तलाब, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मानसून के आगमन के बाद नेपाल से सटे यूपी राज्य के 10 जिलों में बाढ़ के प्रभाव से आम लोग भारी मात्रा में प्रभावित हो रहे हैं। वहीं गोरखपुर में बह रही राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। ऐसे में नदी के किनारे बसे गांवों में पानी भरता जा रहा है। जिससे करीब 40 हजार लोग सीधे प्रभावित हो रहे हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP FLOOD NEWS: जोरदार बारिश से सड़के बनी तलाब, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मानसून के आगमन के बाद नेपाल से सटे यूपी राज्य के 10 जिलों में बाढ़ के प्रभाव से आम लोग भारी मात्रा में प्रभावित हो रहे हैं। वहीं गोरखपुर में बह रही राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। ऐसे में नदी के किनारे बसे गांवों में पानी भरता जा रहा है। जिससे करीब 40 हजार लोग सीधे प्रभावित हो रहे हैं।

नोएडा में सुबह से हो रही बारिश

आपको बता दें कि आज दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बारिश हो रही है जिससे कई इलाकों में एक फुट तक पानी भर गया है। जिससे सड़के तालाब में तब्दील हो गई हैं। इसी के साथ यूपी के उन्नाव में गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। सोमवार को शाम 5 बजे तक का जलस्तर 110.590 मीटर था, जो मंगलवार को बढ़कर 110.640 मीटर तक पहुंच गया था।

बुंदेलखंड के 5 जिलों में आज मानसून बना रहेगा

बुंदेलखंड में आज मानसून । 5 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। 23 जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट है। इसमें बुंदेलखंड के 10 जिले हैं।
बुंदेलखंड के 5 जिलों में आज मानसून का प्रभाव बने रहने का अनुमान है। ऐसे में यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। 23 जिलों में बिजली गिरने का भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।

14 दिन से यूपी में नहीं हुई जोरदार बारिश पर अब यूपी से मानसून दूर नहीं

मानसून के बादल अब यूपी राज्य से ज्यादा दूर नहीं है। ये बादल फिलहाल मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहे हैं। वहीं लोकल इफेक्ट के चलते प्रदेश में छिटपुट बारिश देखने को मिल रही है। बता दें कि यूपी में करीब 14 दिनों से जोरदार बारिश से यूपी दूर रहा है।

24 घंटे में मात्र 3.8 MM बारिश

24 घंटे में 33 जिलों में सिर्फ 3.8 MM बारिश ही हुई। मंगलवार को प्रदेश में 40 फीसद से कम बारिश हुई। सबसे ज्यादा 55 MM बारिश मुजफ्फरनगर में देखने को मिली। इसके बाद मेरठ में 45 MM बरसात हुई। प्रदेश में 1 जून से अब तक 263 MM बारिश हुई, जबकि नॉर्मल बारिश अनुपात 289.5 MM है।

39 डिग्री तक पहुंचा यूपी का पारा

यूपी में बारिश के न होने से और सुबह से शाम तक तीखी धूप के कारण दिन में गर्मी का पारा चढ़ा रहता है। बात करें मंगलवार की तो दिन में यूपी का पारा 39 डिग्री तक पहुंच गया था। 38.4 डिग्री के साथ प्रयागराज सबसे गर्म जिलों में शुमार रहा। वहीं 30 डिग्री के साथ बांदा की रात सबसे गर्म नापी गई।

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 3 दिन तक प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश या बादल छाने का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसी के साथ तापमान में भी कोई कमी आने का संकेत नहीं है। पर इन 3 दिनों के बाद लोगों को गर्मी से आराम मिल सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...