Site icon UP की बात

Lko News: उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए 19 शहरों में रोड शो, सरकार का 33 लाख करोड़ का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश को एक डॉलर ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य की दिशा में बड़ी पहल शुरू कर दी है। निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार दुनिया के 19 प्रमुख विदेशी शहरों में रोड शो आयोजित करने जा रही है। इस मिशन का उद्देश्य वर्ष 2027 तक 33 लाख करोड़ रुपये का निवेश उत्तर प्रदेश में लाना है।

ग्लोबल स्तर पर निवेशकों को आमंत्रित करने की तैयारी

सरकार द्वारा घोषित इस नई रणनीति के तहत न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस, सिंगापुर जैसे वैश्विक शहरों में रोड शो आयोजित किए जाएंगे, ताकि अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा सके। इन रोड शो के माध्यम से सरकार राज्य की औद्योगिक संभावनाओं, अवस्थापना सुविधाओं और निवेश अनुकूल नीतियों को निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

Invest UP को बनाया जा रहा और प्रभावी

निवेश प्रोत्साहन की इस योजना में ‘Invest UP’ की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाया गया है। इस एजेंसी को न केवल राज्य में निवेश को आसान बनाने का कार्य सौंपा गया है, बल्कि इसे अब देश के प्रमुख आर्थिक केंद्रों—दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु—में अपने नए कार्यालय खोलने की जिम्मेदारी भी दी गई है। इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से सीधा संवाद और सहयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2026 की झलक जापान में

यूपी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2026 की तैयारी भी जोरों पर कर रही है। इसके तहत समिट की रूपरेखा जापान में प्रस्तुत की जाएगी, जिससे एशियाई बाजारों के निवेशकों को आकर्षित किया जा सके। जापानी तकनीक, निवेश और साझेदारी को यूपी की औद्योगिक तरक्की में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है।

2027 तक 100 करोड़ डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लाने का लक्ष्य

सरकार का फोकस केवल निवेश जुटाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वह 2027 तक 100 करोड़ डॉलर (लगभग 8,300 करोड़ रुपये) के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को भी उत्तर प्रदेश में लाने की रणनीति पर काम कर रही है। यह निवेश राज्य में रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास और तकनीकी नवाचार को गति देगा।

Exit mobile version