1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UPSRTC News: 21 सितंबर से रोडवेज बसों के सामान्य टिकट भी होंगे ऑनलाइन बुक, लोगों को सीट के किचपिच से मिलेगी राहत

UPSRTC News: 21 सितंबर से रोडवेज बसों के सामान्य टिकट भी होंगे ऑनलाइन बुक, लोगों को सीट के किचपिच से मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश में अभी तक फिलहाल महानगरों से चलने वाली वॉल्वो और जनरल बसों के ही टिकट ऑनलाइन बुक हो सकते थे। पर बहुत जल्द ही सामान्य बसों में भी ये सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं। जिससे लोगों को सीट के किचपिच से राहत मिलेगी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UPSRTC News: 21 सितंबर से रोडवेज बसों के सामान्य टिकट भी होंगे ऑनलाइन बुक, लोगों को सीट के किचपिच से मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश में अभी तक फिलहाल महानगरों से चलने वाली वॉल्वो और जनरल बसों के ही टिकट ऑनलाइन बुक हो सकते थे। पर बहुत जल्द ही सामान्य बसों में भी ये सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं। जिससे लोगों को सीट के किचपिच से राहत मिलेगी।

यदि आप यूपी रोडवेज बसों से यात्रा करते हैं और कई बार इन बसों में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है या किसी से विवाद हो जाता है। तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि अब आपको सीट के लिए दौड़-भाग नहीं करना पड़ेगा। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिडेट ने सभी सामान्य रोजवेज बसों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा 21 सितंबर से देना प्रारंभ कर दिया है।

अभी तक यूपी में महानगरों से चलने वाली वॉल्वो और जनरल बसों में ही ऑनलाइन टिकट की सुविधा दी जाती थी पर, रोडवेज बसों में अभी तक कंडक्टर ही टिकट बनाता था। ऐसे में यात्रियों को बस में सीट मिलेगी की नहीं यह उस यात्री के किस्मत पर ही निर्भर करता था। कई बार तो ऐसा होता था कि यात्री को अपना सफर खड़ा होकर या बस के फर्स पर बैठकर करना पड़ता था। लेकिन, अब 21 सितंबर से इन बसों कि टिकट ऑनलाइन मिलने लगेगी। जिसमें आप मनपसंद सीट के साथ बस में सीट कितनी खाली है भी पता कर सकते हैं।

यूपी रोजवेज बसों में अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग

इन बसों में त्योहारों के समय बसों की हालत इतनी खराब हो जाती थी कि बस में पैर रखने तक की जगह भी यात्री को नसीब नहीं होती थी। वहीं ऑनलाइन टिकट के बाद आपको ट्रेन के रिजर्वेशन जैसी सुविधा लोगों को मिलेगी।

इस संदर्भ में मैनपुरी बस डिपो के संचालन प्रभारी ने कहा कि इस डिपो से 75 बसें संचालित होती हैं। इन सभी बसों में ऑनलाइन बुकिंग की तैयारी हो रही है और अब तक 37 बसों के शेड्यूल को सॉफ़्टवेयर पर अपलोड भी करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाक़ी बसों का शेड्यूल भी जल्द ही वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया दो दिनों में पूरी हो जाएगी, जिसके बाद 21 सितंबर से डिपो की सभी बसों की ऑनलाइन रिज़र्वेशन की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया जाएगा।

यूपी रोडवेज बसों में ऑनलाइन टिकट की सुविधा के बाद यात्री अपनी पसंद की सीट बुक कर सकेंगे और बिना किसी प्रेशर के यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए जल्द ही रेड बस, पेटीएम और यूपीआई से ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू होगी। आप अपने रिजर्वेशन को और बस की लोकेशन को ऐप पर ही ट्रैक करने में सक्षम होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...