Site icon UP की बात

Noida News: 178 करोड़ होगा खर्च, नोएडा एयरपोर्ट के लिए VVIP और कार्गो रोड का प्रस्ताव

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए दो मुख्य सड़कों के निर्माण की तैयारी की जा रही है। इनमें से एक कार्गो के लिए और दूसरी वीवीआईपी मूवमेंट और इमरजेंसी के लिए होगी।

178 करोड़ की लागत से होगी सड़क का निर्माण

पहले इन सड़कों का निर्माण यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी द्वारा किया जाना था जिसके लिए 77 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित था। अब यह काम एनएचएआई को सौंपा गया है, जिसके तहत 178 करोड़ रुपए की लागत से इन सड़कों का निर्माण होगा।

पैरीफेरल रोड के लिए बढ़ा बजट

एयरपोर्ट के लिए 8 किमी लंबी पैरीफेरल रोड का निर्माण प्रस्तावित है। यह पहले 64 करोड़ रुपए में बननी थी, लेकिन अब इसके लिए 159 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। यह रोड कार्गो टर्मिनल को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ेगी।

वीवीआईपी मूवमेंट के लिए विशेष रोड

एयरपोर्ट से सीधे यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक 800 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क पर 19 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह सड़क केवल वीवीआईपी मूवमेंट या इमरजेंसी के समय ही खोली जाएगी।

यात्रियों के लिए लिंक रोड

हरियाणा के बल्लभगढ़ के पास यमुना एक्सप्रेसवे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले 31 किमी लंबे एक्सप्रेसवे से 750 मीटर का लिंक सीधे एयरपोर्ट तक ले जाएगा। इसका निर्माण एनएचएआई कर रहा है और यह एयरपोर्ट के संचालन से पहले ही पूरी कर ली जाएगी।

यीडा बोर्ड से अप्रूवल की प्रतीक्षा

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) अपनी आगामी बैठक में संशोधित लागत के लिए बोर्ड की मंजूरी प्राप्त करेगा। परियोजना के संशोधित डिजाइन में विचारशील बदलाव किए गए हैं, जिससे कैरिज वे की चौड़ाई समेत अन्य संरचनात्मक परिवर्तन शामिल हैं।

यह परियोजना नोएडा एयरपोर्ट को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में सहायक होगी, जिससे यातायात सुगम हो सकेगा और औद्योगिक वस्तुओं की आसान पहुँच सुनिश्चित होगी।

Exit mobile version