1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: बीजेपी संगठन में कलह के बीच RSS का एक्शन प्लान, बैठक में शामिल होंगे ये पांच नेता

UP News: बीजेपी संगठन में कलह के बीच RSS का एक्शन प्लान, बैठक में शामिल होंगे ये पांच नेता

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई में कलह की रेखाएं फूट रही हैं ऐसे में RSS एक्शन मोड में आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में भाजपा और RSS की एक अहम बैठक होने जा रही है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 5 नेता शामिल होंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP News: बीजेपी संगठन में कलह के बीच RSS का एक्शन प्लान, बैठक में शामिल होंगे ये पांच नेता

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई में कलह की रेखाएं फूट रही हैं ऐसे में RSS एक्शन मोड में आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में भाजपा और RSS की एक अहम बैठक होने जा रही है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 5 नेता शामिल होंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-कार्यवाह अरुण कुमार बैठक में भाग लेंगे जिसमें सरकार और संगठन के सभी आला अधिकारी मौजूद होंगे। वहीं इस आयोजन में सरकार और संगठन में समन्वय के साथ-साथ यूपी के जमीनी हालात को लेकर भी बातचीत होगी।

20 और 21 को होगी बैठक

RSS की यह बैठक 20 और 21 जुलाई को संचालित होगी। गौरतलब है कि संगठन की नाराजगी और कार्यकर्ताओं के कथित असंतोष भावनाओं के बीच बेहद ही महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। जिस संबंध में सीएम योगी से लेकर डिप्टी सीएम मौर्य और प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तक सभी नेता इस बैठक की तैयारी में जुट चुके हैं। ऐसे में मौर्य का प्रयागराज दौरा रद्द हो गया है।

पांच प्रमुख चेहरों को लखनऊ में रहने को कहा है

यूपी में सरकार और संगठन से जुड़े पांच प्रमुख चेहरों को लखनऊ में ही ठहरने को कहा गया है। इसमें प्रदेश सीएम योगी , डिप्टी सीएम केशव मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक , बीजेपी के यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी और संगठन के महामंत्री धर्मपाल का नाम शामिल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...