यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज पहला दिन है। इस सत्र के शुरू होने के 10 मिनट के अंदर ही सपा विधायको न हंगामा खड़ा कर दिया। विधायक गले में तख्तियां डालकर वेल तक पहुंच गए ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किसी तरह से उन्हें शांत करवाया।
एक साथ नजर आए सीएम और डिप्टी सीएम
लखनऊ में सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक एक साथ नजर आए। दिल्ली से आने के बाद इन नेताओं का रुख बदला हुआ नजर आ रहा है। वहीं हंगामा शांत होने के बाद योगी ने कहा कि हर सवाल का जवाब दिया जाएगा।
ऐसे किया विरोध
सपा विधायक जाहिद बेग ने NCRB की रिपोर्ट शर्ट पर चिपकाकर विधानसभा पहुंचे। वहीं जब अपना दल (कमेरावादी) की प्रमुख पल्लवी पटेल विधानसभा पहुंचीं, तो मीडिया कर्मियों ने सीएम से मुलाकात पर सवाल पूछा। लेकिन वह बिना कोई जवाब दिए वहां से निकल गईं।
4 नए मंत्री सरकार में शामिल
प्रदेश के सीएम योगी ने कहा कि- 4 मंत्री को सरकार में शामिल किया गया है- पंचायती राज्य और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री के रूप में ओम प्रकाश राजभर, प्रदेश सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में अनिल कुमार, प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री के रूप में दारा सिंह चौहान और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में सुनील शर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
सरकार विपक्ष के प्रत्येक सवाल का जवाब देगी
सीएम ने कहा कि- ये मानसून सत्र चल रहा है। हम सभी को पता है कि उत्तर प्रदेश राज्य ने फरवरी में ही अपना बजट पेश कर दिया था। मानसून सत्र में प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उसी के अनुकूल बजट सदन में पेश किया जाएगा।
इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश आज देश की सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है। यही कारण है कि यूपी ने पिछले 7 वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में जिन ऊंचाईयों को प्राप्त किया वह अविस्मरणीय है।
योगी ने कहा कि वे विपक्षी से यह कह रहे हैं कि वे जिन मुद्दों को लेकर सदन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहेंगे। प्रदेश की जनता से जुड़ी हुई हर समस्या का हल करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, सरकार उनके जनता से जुड़े हर सवाल का जवाब देगी। इसी के साथ सदन की कार्रवाई अच्छे से चल सके, इसके लिए मैं सबसे यह अपील करूंगा कि वे सभी , सरकार का सकारात्मक सहयोग दें।