1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lko Airport: रनवे मरम्मत का समय कम, 16 विमानों की आवाजाही बढ़ेगी

Lko Airport: रनवे मरम्मत का समय कम, 16 विमानों की आवाजाही बढ़ेगी

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CCS Airport) पर रनवे मरम्मत के कार्य में अब बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद रनवे के बंद रहने के समय को दो घंटे कम किया गया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lko Airport: रनवे मरम्मत का समय कम, 16 विमानों की आवाजाही बढ़ेगी

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CCS Airport) पर रनवे मरम्मत के कार्य में अब बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद रनवे के बंद रहने के समय को दो घंटे कम किया गया है। अब 21 मार्च से यह नया शेड्यूल लागू किया जाएगा, जिससे विमानों की आवाजाही में सुधार होगा और यात्रियों को राहत मिलेगी।

रनवे मरम्मत के समय में बदलाव, यात्रियों को मिलेगी राहत

अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे रिपेयरिंग और समानांतर टैक्सीवे (Parallel Taxiway) के निर्माण का काम 1 मार्च से जारी है। पहले यह कार्य सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा रहा था, जिससे दिन के समय विमानों का संचालन पूरी तरह से बाधित हो रहा था। अब नए बदलाव के अनुसार, रनवे का मरम्मत कार्य सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जिससे रोजाना 16 अतिरिक्त विमानों की उड़ान संभव होगी।

डीजीसीए की स्वीकृति के बाद लिया गया फैसला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यात्रियों द्वारा यह शिकायत मिली थी कि रनवे के लंबे समय तक बंद रहने से विमानों की आवाजाही सीमित हो गई है और यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। इस पर सीएम योगी ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को निर्देश दिया कि रनवे मरम्मत के समय को कम किया जाए। इसके बाद डीजीसीए ने इस मांग को स्वीकार किया और मरम्मत के लिए निर्धारित समय में दो घंटे की कटौती कर दी गई।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा, फ्लाइट ऑपरेशंस होंगे बेहतर

एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार, मरम्मत का समय कम करने से सुबह और शाम को एक-एक घंटे की बचत होगी, जिससे फ्लाइट संचालन अधिक सुचारू हो सकेगा। इससे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु सहित अन्य प्रमुख रूटों पर 16 अतिरिक्त विमानों का संचालन संभव होगा। हालांकि, यह भी स्पष्ट किया गया है कि 15 अगस्त से रनवे मरम्मत का कार्य एक महीने के लिए बढ़ाया जाएगा, ताकि पूरे प्रोजेक्ट को समय पर पूरा किया जा सके।

सीएम योगी की पहल से यात्रियों को राहत

एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही कम होने से यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। खासकर, रात में ही फ्लाइट्स के संचालन की वजह से एयरपोर्ट लाउंज (Airport Lounge) पर भारी भीड़ जमा हो रही थी, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ रही थी। यात्रियों ने इस समस्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया, जिसके बाद उन्होंने हस्तक्षेप कर DGCA से रनवे मरम्मत का समय कम करने की सिफारिश की।

अब रनवे पर विमानों की आवाजाही में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को अधिक फ्लाइट विकल्प मिलेंगे और उन्हें लंबे समय तक एयरपोर्ट पर रुकने की समस्या से राहत मिलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...