1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Balliya News: 25 वर्षों से ग्रामीण लोग गड्ढों में हिचकोले खाने को मजबूर

Balliya News: 25 वर्षों से ग्रामीण लोग गड्ढों में हिचकोले खाने को मजबूर

एक तरफ यूपी सरकार सड़को को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है और गड्ढा मुक्त सड़को को लेकर फरमान जारी कर रही है। तो वहीं लेकिन सरकार के फरमान को अधिकारी मानने को तैयार नहीं हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Balliya News: 25 वर्षों से ग्रामीण लोग गड्ढों में हिचकोले खाने को मजबूर

एक तरफ यूपी सरकार सड़को को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है और गड्ढा मुक्त सड़को को लेकर फरमान जारी कर रही है। तो वहीं लेकिन सरकार के फरमान को अधिकारी मानने को तैयार नहीं हैं।

ऐसा ही मामला बलिया के एक ऐसी सड़क की है जो लगभग 25 वर्षों से गड्ढों में ही तब्दील हो चुकी है लेकिन आज तक उस सड़क की तकदीर जस-की-तस बनी हुई है।

यह मामला बलिया के रेवती ब्लॉक के रेवती कुसौरी मार्ग का है जहां रेवती कुसौरी मार्ग की हालत आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। यह सड़क 25 वर्षों से गड्ढों में तब्दील है और इसी सड़क से लगभग सैकड़ों लोग आते जाते हैं। पर इस सड़क की हालत यह है कि आए दिन कोई न कोई घायल होता ही रहता है। किसी का पैर फैक्चर हो जाता है तो किसी का हाथ फैक्चर हो जाता है तो कई बार किसी की कमर टूट जाती है।

इस सड़क पर ई-रिक्शा आपको हिचकोले खाते हुए दिख जाएंगे। वहीं सड़क से किसी गर्भवती महिला को अगर ले जाने का प्रयास किया जाए तो इस सड़क को कारण जहां नौ महिने में बच्चा इस दुनिया में आने वाला है वह बच्चा 6 महीने में ही आ जाएगा, यह कोई मजाक नहीं बच्चे के जीवन के साथ खिलवाड़ है जिसपर प्रशासन ने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं।

इस सड़क की इतनी हालत खराब है। कांग्रेस से विधायक रहे बच्चा पाठक ने इस सड़क का निर्माण कराया था तबसे अबतक इस सड़क पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ। इस सड़क के लिए आम लोगों ने कई बार बीजेपी के विधायक केतकी सिंह से बात की है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है और समस्या वैसी-की-वैसी ही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...