Site icon UP की बात

Saharanpur News: अपहृत बच्ची 72 घंटे में बरामद, दो आरोपी महिला गिरफ्तार

Saharanpur News: सहारनपुर में ढाई साल की बच्ची का 8 नवंबर को घर के बाहर से अपहरण हो गया था। पुलिस ने 72 घंटे बाद बच्ची को बरामद कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपी महिलाओं को अरेस्ट किया है। आरोपी महिलाएं बच्चियों को उठा लेती थी। कुछ दिन अपने पास रखकर उन्हें बेच देती थी। पुलिस ह्यूमन ट्रैफिकिंग से भी मामले को जोड़कर देख रही है। पुलिस गिरोह के सरगनाओं तक पहुंचने के लिए महिलाओं से पूछताछ कर रही है। मामला थाना मंडी इलाके खाताखेड़ी का है।

पानी की टंकी के पास मिली बच्ची

पुलिस लाइन प्रेस से मुखातिब एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना मंडी इलाके के खाताखेड़ी में सुमैया मस्जिद पानी की टंकी के पास से 8 नवंबर को ढाई साल की बच्ची का अपहरण हो गया था। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। पीड़ित पिता शादाब ने बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट थाना मंडी में दर्ज़ कराई थी।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आई महिलाएं

पुलिस ने गुमशुदगी में मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की। बच्ची की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस को दो महिलाएं सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को ले जाते हुए दिखाई दी। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं की फोटो दिखाकर आसपास पूछताछ की। जिनकी पहचान नेहा और उजुम के रूप में हुई। दोनों थाना मंडी क्षेत्र की रहने वाली है।

72 घंटे में बच्ची को किया गया बरामद

पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को अरेस्ट कर लिया। आरोपी महिलाओं की कैद से बच्ची को छुड़वाया और परिजनों को सौंप दिया है। पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने बताया कि वो भीख मांगने का काम करती है। पानी की टंकी पास भीख मांग रही थी। गली में बच्ची खेलती हुई दिखाई दी। वो बच्ची को उठाकर ले गई। आरोपी महिलाओं ने बताया कि वो बच्ची को बाहर बेचना चाहती थी। लेकिन कहीं पर अच्छे पैसे नहीं मिल सके। यदि बच्ची नहीं बिक पाती तो वे बच्ची को भीख मांगने के काम में लगा लेती।

Exit mobile version