1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sambhal News: संभल हिंसा के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के सीएम ने दिए सख्त आदेश

Sambhal News: संभल हिंसा के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के सीएम ने दिए सख्त आदेश

हाल ही में संभल हिंसा के बाद प्रदेश की हालत तनावपूर्ण है। यूपी में स्थित जामा मस्जिद में रविवार को सर्वे कर रही टीम पर मुस्लिम पक्ष की ओर से पत्थरबाजी की गई। जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
Sambhal News: संभल हिंसा के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के सीएम ने दिए सख्त आदेश

Sambhal News: हाल ही में संभल हिंसा के बाद प्रदेश की हालत तनावपूर्ण है। यूपी में स्थित जामा मस्जिद में रविवार को सर्वे कर रही टीम पर मुस्लिम पक्ष की ओर से पत्थरबाजी की गई। जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। वहीं 25 लोगों की इस घटना के आरोप में हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है, इस कारण संभल में 1 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।

सीएम ने दिए सख्त आदेश

आपको बता दें कि संभल में हुई हिंसा के बाद सौ लोगों को चिन्हित किया गया है। वहीं सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए है। योगी का कहना है कि चिन्हित उपद्रवियों के पोस्टर जगह-जगह पर लगवाएं जाएं इसके साथ ही पहचान करने वाले के लिए ईनाम भी रखा जाएं। ताकि जल्द से जल्द इन उपद्रवियों को गिराफ्तार किया जा सकें।

सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की उपद्रवियों से होगी भरपाई

सीएम ने बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिए कि पत्थरबाजी करते समय किसी भी प्रकार की सार्वजनिक संपत्ति के हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से ही की जाएगी इसके साथ ही उनके फोटो के पोस्टर लगाने के लिए भी सीएम द्वारा निर्देश दिए गए। दरअसल, अभी तक चिन्हित किए गए सौ व्यक्तियों में से केवल25 लोगों को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर कमिश्नर द्वारा संभल में हुई हिंसा की पूरी रिपोर्ट जारी कर आगे भेज दी गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...