Sambhal News: हाल ही में संभल की जामा मस्जिद का सर्वे विवाद काफी चर्चा में बना हुआ है। जहां सर्वे के दौरान हुई पत्थरबाजी ने मामले को ओर भी गंभीर बना दिया है। वहीं आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाया है। जिसका समर्थन दोनों डिप्टी सीएम करते हुए नजर आ रहे है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहीं यह बात
आपको बता दें कि हाल ही में संभल में हुई हिंसा के कारण स्थिति काफी तनावपूर्ण है। जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कि निचली आदालत इसमें किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप न करें।वहीं कोर्ट का कहना है कि यदि मुस्लिम पक्ष की ओर से जज के खिलाफ कोई याचिका दायर की जाती है तो उस पर तीन दिन में सुनवाई अवश्य की जाएं। वहीं उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से कहा गया कि मामले को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया जाए। वहीं इस मुद्दे का समाधान सहीं ढंग से किया जाए किसी भी प्रकार का तनाव न उत्पन्न हो इसके लिए प्रशासन ने यह बात कहीं।
दोनों डिप्टी सीएम ने किया फैसले का स्वागत
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने समर्थन करते हुए अपनी अपनी राय सभी के समक्ष रखीं। जहां एक ओर ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने जो कुछ भी कहा है हमें उसका पालन करना होगा। वहीं हमें कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हुए हम कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते है।