यूपी की बात लगातार सिंचाई विभाग में लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अधीक्षण अभियंताओं एवं अधीषासी अंिभयंताओं के तबादलों को लेकर ख़बरे प्रकाशित की थी और यह भी कहा था कि कार्मिक विभाग के शासनादेष के अनुरूप तबादले नही हो पा रहे है और कई अधीक्षण एवं अधिशासी अभियंता मलाईदार जगह (बाढ़) पर विगत चार वर्षो से तैनात है
इन लोगों को लेकर यूपी की बात की टीम ने लगातार एक अभियान चलाया था जिसको शासन द्वारा संज्ञान लिया गया है अब जबकि शासन के सूत्रों ने बताया है कि ऐसे लोगों की सूची बनाकर प्रस्तुत करने के आदेश दिये गये है जिनके एक ही स्थान पर तीन वर्ष से अधिक का समय हो गया है एक ही स्थान पर विगत तीन वर्ष से अधिक समय के रहने की वजह से अधीक्षण एवं अधिशासी अभियंताओं के भ्रष्टाचार बड़े है यह विभाग के एक उच्च अधिकारी ने स्वीकार भी किया है पिछले वर्ष भी यूपी की बात की टीम ने बड़े पैमाने पर जमे मुख्य अभियंता,अधीक्षण अभियंता एवं अधीशासी अभियंताओं के तबादलों को लेकर मुहिम चलाई थी जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर शासन द्वारा तबादले किये गये यूपी की बात सिंचाई विभाग के सभी जनहित के मुद्दों को लेकर खब़रे सरकार तक पहुंचाने का कार्य करता है और आगे भी करता रहेगा।