कांवड़ यात्रा का समय चल रहा है शिव भक्त अपने आराध्य भोले नाथ के लिए जल लेकर आ रहे हैं और भोले शंकर पर उसका अर्पण कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे ने लखनऊ से बरेली होते हुए गुजरने वाली 42 ट्रेनों के निरस्त कर दिया है और 12 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। इसी के साथ ही 10 विशेष ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं।
रोजा यार्ड में रिमॉडलिंग के कारण दिल्ली-लखनऊ और लखनऊ देहरादून रेल रूट पर सात अगस्त तक ब्लॉक रहेगा। इसके कारण 54 ट्रेनों के प्रभावित होने से बरेली से अलग-अलग दिशाओं को जाने वाले रोजाना 25 हजार से अधिक यात्री प्रभावित रहेंगे।
बता दें कि ब्लॉक के कारण जिन ट्रेनों को निरस्त और डायवर्ट रेलवे ने किया है उनमें से ज्यादातर ट्रेनें बरेली होते हुए पूर्वांचल, बिहार, बंगाल, दिल्ली, पंजाब, जम्मू और उत्तराखंड की ओर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान बरेली-मुरादाबाद-हरिद्वार, बरेली-मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर सड़क मार्ग पर भारी वाहनों समेत रोडवेज बसों का भी रूट बदला गया है।
लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12229/12230 लखनऊ मेल का संचालन अब चारबाग स्टेशन से किया जाएगा। लखनऊ मेल उत्तर रेलवे की ट्रेन है। पहले इसका संचालन चारबाग से ही होता था। पर कुछ वजह से इसको लखनऊ जंक्शन पर शिफ्ट करना पड़ा था। अब इस मामले में बोर्ड की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।
ट्रेन नंबर 15011/12 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस,
14235/36 बरेली-बनारस एक्सप्रेस,
15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस,
15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस,
22453/54 राजरानी एक्सप्रेस,
15073/74 त्रिवेणी एक्सप्रेस को छह अगस्त तक निरस्त कर दिया गया है।
ट्रेन नंबर 15119/20 जनता एक्सप्रेस,
14241/42 नौचंदी एक्सप्रेस,
12491/92 श्रमजीवी एक्सप्रेस,
15211/12 जननायक एक्सप्रेस,
15623/24 भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस,
15531/32 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस,
15655/56 कामख्या-वैष्णो देवी एक्सप्रेस,
22423/24 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस,
12407/08 कर्मभूमि एक्सप्रेस,
15909/10 अवध असम एक्सप्रेस,
15904/03 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस,
14617/18 जनसेवा एक्सप्रेस,
22551/52 अंत्योदय एक्सप्रेस,
4603/04 गरीबरथ एक्सप्रेस,
15043/44 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को पहले ही 5, 6और 7 अगस्त तक निरस्त कर दिया गया है।