यूपी के बरेली में पिछले 5 दिनों से बारिश हो रही है। जिसके कारण शहर और देहात के कई इलाको में पानी भर गया। बता दें कि रविवार रात से सोमवार के सुबह 10 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई है। इसी के साथ आज भी मौसम विभाग ने करीब 40 MM बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं पिछले 3 दिनों में 219 MM बारिश हो चुकी है।
बरेली के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर बीएसए संजय सिंह ने आज 9 जुलाई को जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश परीषदीय व सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू है।
पीलीभीत जिले से सटे गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है। यहां पिछले 5 दिनों से हो रही भारी बारिश से 20 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए। नवाबगंज और फरीदपुर इलाके के गांवों में भी जलभराव होने लगा है। यहां एक तरफ जलभराव से बिजली आपूर्ति बाधित है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के सामने चारे का संकट है।
वहीं कुआंडांडा, गुलरिया व रवानी बेगम में चार मकान बारिश में गिर गए। गनीमत रही कि इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ। पिछले 2 दिन में फतेहगंज पूर्वी के नवादा में विकास (17 साल) की डूबने से मौत हो गई। फरीदपुर के बिसीपुर में सुमित (21 साल) की भी बरसाती नदी में डूबने से मौत हुई थी। दो दिन पहले जेड़ गांव में मछली पकड़ने के दौरान रवेंद्र को भी जान से हाथ धोना पड़ा था।
मौसम विभाग के अंतर्गत आज मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट है। आज सुबह न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि दिन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री पहुंच सकता है। आज 40 मिमी बारिश की संभावना है। सोमवार को शहर में जहां भारी बारिश हुई। वही बहेड़ी, शीशगढ़, शेरगगढ़, फरीदपुर भुता में भी जलभराव हुआ और कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है।
प्रत्येक दिन हो रही बारिश से शहर में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। पिछले तीन दिनों में 219 मिमी बारिश दर्ज हुई। बरेली में पिछले 16 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पिछले 5 दिन से दिन व रात में झमाझम बारिश हो रही है। रविवार रात शुरु हुई बारिश सोमवार सुबह तक होती रही। सोमवार रात में भी आसमान में बादल छाए रहे और बिजली कड़कती रही।
बुधवार को बहेड़ी में भारी बारिश को चलते नदी का तट टूट गया। शुक्रवार को भोजीपुरा में लगातार बारिश से कच्चा पुल बह गया। जिससे 12 गांव के लोगों का रास्ता बंद हो गया और गांव वालों को खड़े बिजली के पोल के गिरने का खतरा है। रविवार व सोमवार को भी बारिश से देहात के गांवों के रास्ते डूबे हुए थे। पीलीभीत से सटे इलाकों में अधिक पानी भरने लगा है।
बरेली में 23 जून से लगातार शहर में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है। बारिश से तापमान में 12 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि हर रोज हो रही झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आई है। जिससे मौसम सुहाना हो चला है। बरेली में 10 जुलाई तक हर रोज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है।