1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था तैयार, 20 मार्च से CISF संभालेगी कमान

Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था तैयार, 20 मार्च से CISF संभालेगी कमान

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) पर अप्रैल के पहले सप्ताह से नियमित उड़ानों (Regular Flights) के शुरू होने की संभावना है। इससे पहले, सुरक्षा व्यवस्था (Security System) को मजबूत किया जा रहा है, ताकि यात्रियों और हवाई अड्डे की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था तैयार, 20 मार्च से CISF संभालेगी कमान

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) पर अप्रैल के पहले सप्ताह से नियमित उड़ानों (Regular Flights) के शुरू होने की संभावना है। इससे पहले, सुरक्षा व्यवस्था (Security System) को मजबूत किया जा रहा है, ताकि यात्रियों और हवाई अड्डे की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

CISF को सौंपी गई सुरक्षा की जिम्मेदारी

केंद्र सरकार ने नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को तैनात करने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 1030 CISF जवानों की स्वीकृति दी है।

तीन स्तरों पर होगी सुरक्षा व्यवस्था

1. CISF जवान – मुख्य सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे।
2. प्राइवेट गार्ड – आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे।
3. नोएडा पुलिस – बाहरी सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की निगरानी करेगी।

एयरपोर्ट के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती

नोएडा पुलिस कमिश्नर ने अतिरिक्त डीसीपी (Additional DCP) मनीष कुमार मिश्रा को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) का विशेष सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया है।

वहीं एयरपोर्ट पर चौथे सुरक्षा जोन की स्थापना की जा रही है। जिसके तहत 12 इंस्पेक्टर और 119 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। ये सभी पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण (Special Training) दिया जा रहा है। इसी के साथ CISF जवानों के लिए एयरपोर्ट के पास आवासीय सुविधाएं (Accommodation) बनाई गई हैं।

20 मार्च से CISF पूरी तरह संभालेगी सुरक्षा

अगले 20 दिनों में CISF के जवान नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह अपने हाथ में ले लेंगे।

ड्रोन और हवाई गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध

● एयरपोर्ट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध (No Drone Zone) लगाया जाएगा।
● पैराग्लाइडिंग, ड्रोन और अन्य हवाई गतिविधियों पर भी रोक रहेगी।
● नोएडा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...