Agra-Etawah Highway News: आगरा-इटावा नेशनल हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने हाईवे पर 8 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां अब अंडरपास बनाकर हादसों पर लगाम लगाने की तैयारी है। मई 2025 से इन अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय वर्मा ने बताया कि आगरा-इटावा सिक्स लेन हाईवे की कुल लंबाई 123 किलोमीटर है। हाईवे पर कई स्थानों पर अंडरपास की कमी के चलते लोग सड़क पार करते समय दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। इसी को देखते हुए एनएचएआई ने व्यापक सर्वे कराया और मोहम्मदाबाद, मीठेपुर, बेनीवाल कट टूंडला, इंदुमई, नौशेहरा, उखरैंड, मलाजनी और अरौंज को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया।
एनएचएआई ने 8 अंडरपास निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर लिया है। मई महीने से पहले चरण में तीन अंडरपास बनाने का कार्य शुरू होगा। इसके बाद बाकी पांच अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा।
अंडरपास निर्माण के लिए तीन कंपनियों को जिम्मेदारी दी गई है। हिलवेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पांच अंडरपास, एचएस मेहता कंपनी दो अंडरपास और एसकेएस प्राइवेट लिमिटेड एक अंडरपास बनाएगी। एनएचएआई का लक्ष्य है कि सभी अंडरपास का निर्माण कार्य एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाए।
इन अंडरपास के बनने से 80 से अधिक गांवों के लोगों को हाईवे पार करने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक रास्ता मिलेगा। अब ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर हाईवे पार नहीं करना पड़ेगा, जिससे हादसों में भी भारी कमी आएगी।