Site icon UP की बात

Sisamau BY Election: सीसामऊ के 275 बूथों पर मतदान जारी, बिना वोटर कार्ड के आईडी से कर सकेंगे मतदान

Administration is busy in increasing the voting percentage in Kanpur and Akbarpur, 60% voting in only 2214 booths in 2019

Administration is busy in increasing the voting percentage in Kanpur and Akbarpur, 60% voting in only 2214 booths in 2019

Sisamau BY Election: आज उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे है। इसके साथ ही सीसामऊ सीट पर भाजपा से प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, सपा से नसीम सोलंकी, और वहीं बसपा से वीरेंद्र शुक्ला और दो निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में खडें हुए हैं। इन सभी प्रत्याशियों की सत्ता आज 2.71 लाख मतदाताओं द्वारा तय की जाएगी।

275 बूथों पर होगा मतदान

आपको बता दें कि कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में 275 बूथ लगेंगे। जिस पर 2.71 लाख मतदाता द्वारा आज मतदान किया जाएगा। इसके साथ ही नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी से 275 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। वहीं मतदान को ध्यान में रखते हुए, कड़े सुरक्षा की गई। दूसरी ओर घेरे में 1200 मतदान कार्मिकों को ईवीएम-वीवीपैट और चुनाव सामग्री देकर मतदान केंद्रों पर भेजा गया ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार से बाधा उत्पन्न व हो सके।

शाम पांच बजे तक होगा मतदान

दरअसल, आज नौ सीटो पर चल रहे उरचुनावों पर मतदान आज शाम पांच तक केंद्रों पर होंगे। वहीं सभी पोलिंग पार्टियों को उनके स्थान पर भेजा गया है। इस दौरान एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही गल्ला मंडी में मतदान कार्मिकों को चुनाव सामग्री वितरित की गई । मतदान की सुविधआों को ध्यान में रखते हुए 27 टेबल लगाई गईं ।

Exit mobile version