LOK SABHA POLLS , 2024, NOIDA : अमेठी से भाजपा कैंडिडेट और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते कहा कि गांधी परिवार की पुश्तैनी संसदीय सीट अमेठी पर अब तक इस बात का फैसला नहीं हो पाया है कि राहुल चुनाव लड़ेंगे अथवा नहीं । उन्होंने बातों -बातों में यह भी कह डाला कि चूंकि जीजा यानी रोबर्ट वाड्रा की नजर अमेठी सीट पर है ऐसे में साले साहब राहुल कहां से चुनाव लड़ेंगे।
26 अप्रैल को है यहाँ चुनाव
ऐसे में जब उत्तर – प्रदेश सहित देश के 7 अन्य प्रदेशों में दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को प्रस्तावित हैं , उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह अभी फाइनल नहीं हुआ है। इस पर वहां से बतौर भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी की एक चुनावी सभा में चुटकी लेते कहा कि जीजा रॉबर्ट वाड्रा की इस अमेठी सीट पर नजर है, अब साले साहब यानी राहुल गांधी क्या करेंगे।
राहुल को आड़े हाथों लेते कहा : राहुल रुमाल से अपनी सीट पर आएंगे निशान लगाने क्योंकि जीजा वाड्रा से है डर
स्मृति ने अपने भाषण में यह भी कहा कि एक समय था, जब बसों में सफर करने वाले लोग अपनी सीट पर निशानी लगाने के लिए अपना रुमाल छोड़ दिया करते थे, ताकि उस पर कोई न बैठे। राहुल गांधी भी रुमाल से अपनी सीट पर निशान लगाने आएंगे, क्योंकि उनके जीजा जी की नजर इस सीट पर है।
उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान की रैली में मुसलमानों को ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले और घुसपैठिया बताया था। इसके जवाब में AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा- हम मुसलमान घुसपैठिए नहीं हैं। मोदी के भी 5 भाई-बहन हैं। योगी आदित्यनाथ, अटल बिहारी वाजपेयी और अमित शाह के भी 6-6 भाई बहन हैं।
ओवैसी ने कहा कि हम वो है जिसने इस देश को ताज महल, कुतुब मीनार, रेड फोर्ट, जामा मस्जिद और चार मीनार दिया है। हमने इस राष्ट्र को सजाया है। हम इसी मुल्क के हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये मुल्क हमारा है और हमेशा रहेगा।