अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे हैं। बीते शाम जहां उन्होंने अमेठी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों से मुलाकात की। वहीं आज सुबह उन्होंने गौरीगंज में बने नगर पालिका के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके अलावा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनी। इस दौरान गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे की फरियाद लेकर पहुंचे एक व्यक्ति ने स्मृति ईरानी से बच्चे के इलाज के लिए गुहार लगाई। इस पर स्मृति ईरानी ने बीमार बच्चे के इलाज का जिम्मा उठाया और परिवार को दिल्ली बुलाया है।
(गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे के इलाज कराएंगी स्मृति इरानी)
इसके अलावा छोटी-छोटी समस्याओं को भी सांसद ने गंभीरता पूर्वक सुना और सभी फरियादियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही जो गरीब और प्रताड़ित महिलाएं हैं अथवा किसी लाभ से वंचित हैं तो उन सब की समस्याओं को भी यहां पर दूर किया।
(केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सुनी जनता की समस्याएं)
स्मृति इरानी ने कहा कि जनता के सहयोग से लगातार इतिहास रचा जा रहा है। हम हर वह विकास का काम करेंगे जो अब तक नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो भी कार्यकर्ता दुकान खोलने की बात कर रहे हैं उन्होंने इस बात को प्रमाणित कर दिया है कि राजनीति कांग्रेस पार्टी के लिए एक व्यवसाय है, राष्ट्रनीति से कांग्रेस का कोई लेनादेना नहीं है।