1. हिन्दी समाचार
  2. कानपुर
  3. Kanpur News: धड़ल्ले से हो रही गांजा की तस्करी, थाने से महज एक किलो मीटर दूर का वीडियो वायरल

Kanpur News: धड़ल्ले से हो रही गांजा की तस्करी, थाने से महज एक किलो मीटर दूर का वीडियो वायरल

किदवई नगर थाना क्षेत्र में साकेत नगर ,गौशाला, कंजड़न पुरवा में गांजा तस्कर के गैंग में शामिल करीब 20 युवक और दर्जन भर महिलाएं प्रतिदिन कई किलो गांजा बेच कर लाखो रुपए कमा रहे हैं।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Kanpur News: धड़ल्ले से हो रही गांजा की तस्करी, थाने से महज एक किलो मीटर दूर का वीडियो वायरल

यूपी पुलिस मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए लाख प्रयास कर रही है लेकिन तस्करों में बिल्कुल भी डर नहीं है। ताजा मामला कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां खुलेआम मादक पदार्थ की बेची जा रही है। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं और युवक बीच सड़क और गलियों में गांजा बेचते नजर आ रहे हैं।

हैरानी की बात तो यह है कि जहां से वीडियो वायरल हुआ है वहां से किदवई नगर थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस के कई आला अधिकारी भी महज दो किलोमीटर के दायरे में बैठकर अपराध नियंत्रण पर काम करने का दंभ भरते हैं। लेकिन किदवई नगर थाना क्षेत्र के कई मोहल्लों में खुले आम बिक रहा गांजा पुलिस की विफलता का पोल खोल रही है।

किदवई नगर थाना क्षेत्र में साकेत नगर ,गौशाला, कंजड़न पुरवा में गांजा तस्कर के गैंग में शामिल करीब 20 युवक और दर्जन भर महिलाएं प्रतिदिन कई किलो गांजा बेच कर लाखो रुपए कमा रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसमें कई युवक और महिलाएं बिना किसी डर खुलेआम गांजा बेच रहे है। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं है।

वायरल वीडियो में स्पष्ट सुना जा सकता है की महिला गांजा तस्कर एक-दो किलो नहीं बल्कि 20-20 किलो माल प्रतिदिन बेचने की बात कह रही है। सीएम योगी के नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश के बाद भी कानपुर के किदवई नगर में खुलेआम 24 घंटे गांजा बेची जा रही है। अब देखना होगा कि इस खबर के सामने आने के बाद पुलिस इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करती है या फिर ऐसे ही तस्कर गांजा बेचते रहेंगे।

कानपुर से संवाददाता अनुज जैन की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...