1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा पुलिस अफसरों पर भड़की, कहा औकात में रहें

Loksabha Election 2024: मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा पुलिस अफसरों पर भड़की, कहा औकात में रहें

Loksabha Election 2024:मुरादाबाद संसदीय सीट से चुनाव प्रचार करते हुए सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने जनसभा में कार्यकर्ताओं को आने से रोकने पर, पुलिस और सरकारी कर्मचारियों पर भड़कते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी औकात न भूलें।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Loksabha Election 2024: मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा पुलिस अफसरों पर भड़की, कहा औकात में रहें

Loksabha Election 2024: मुरादाबाद संसदीय सीट से चुनाव प्रचार करते हुए सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने जनसभा में कार्यकर्ताओं को आने से रोकने पर, पुलिस और सरकारी कर्मचारियों पर भड़कते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी औकात न भूलें।

मुरादाबाद के जीआईसी मैदान पर आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं को रोकने पर सपा-कांग्रेस गठबंधन से उम्मीदवार रुचि वीरा पुलिस पर बौखला उठीं। उन्होंने चुनावी मंच से ही ललकारते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी औकात में रहें। वीरा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मुरादाबाद से जब चुनाव में विजयी हुंगी तब भेड़िए का शिकार मै करूंगी। बता दें कि जीआईसी मैदान पर इस कार्यक्रम का संचालन हो रहा था। पर मौसम खराब होने के कारण अखिलेश यादव नहीं आ सके। जिसके बाद मंच पर उपस्थित सपा और कांग्रेस के नेता इस आयोजन को संबोधित कर रहे थे।

कार्यकर्ताओं को जनसभा में आने से रोक दिया जा रहा है

सपा-कांग्रेस गठबंधन से उम्मीदवार रुचि वीरा अपने कुर्सी से उठती हैं और माइक के माध्यम से कहा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उनके कार्यकर्ताओं को जनसभा में आने नहीं दे रहे हैं। जो लोग मैदान में आ भी गए हैं, उन्हें भी जाने को कह रहे हैं। वहीं शहर के बाहर ही इस कार्यक्रम में आने वाली बसों को रोक दिया जा रहा है। फिर उन्होंने आगे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि वे अपनी औकात न भूलें और भाजपा के लिए काम करना बंद कर दें।

बता दें कि आयोजन में उपस्थित अन्य नेताओं नें भी वीरा के इस भाषण का समर्थन किया। अपने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुरादाबाद से काफी पुराना संबंध रहा है जहां उनका मायका है और बिजनौर में मेरी ससुराल है। फिर उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जब वे गुजरात से आकर यहां चुनाव लड़ सकते हैं तो फिर मैं बिजनौर से आकर अपने मायके चुनाव क्यों नहीं लड़ सकती हूं।

जहां जा रही हूँ वहां एक शब्द भेड़िया जरूर सुनने को मिल रहा है

रुचि वीरा ने कहा कि मैं जिस जगह जा रही हूं, उन्हें एक शब्द भेड़िया सुनने को जरूर मिल रहा है। मैं आप लोगों के आशीर्वाद से इस चुनाव जीत रही हूं और चुनाव में विजयी होने के बाद उस भेड़िये का भी शिकार करूंगी।

जनसभा में शामिल नहीं हुए सांसद एसटी हसन

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए, सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में सांसद डॉ. एसटी हसन ने अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करवाई। उन्होंने इस बारे में कहा कि यदि अखिलेश यादव बुलाते तो वे इस आयोजन में आ सकते थे। पर पार्टी प्रत्याशी के प्रचार से वह पहले से दूरी पर हैं। फिलहाल अभी भी वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के घर आने की प्रतीक्षा में थे। इसी के साथ सांसद एसटी हसन ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा की नियत में ही खोट है। वह वन नेशन वन इलेक्शन की आड़ में गैर भाजपा सरकारों को जड़ से खत्म कर देना चाहते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...