UP Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव को देखते हुए प्रत्येक पार्टी किसी भी रूप में दूसरे पार्टी पर तंज करने का मौका छोड़ नहीं रहे हैं और बहुत फूंक-फूंक कर अपने पैर आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी से प्रयागराज की फूलपुर सीट से डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन अमरनाथ सिंह मौर्य को टिकट दिया है।
टिकट मिलने के बाद अपने गृह नगर पहुंचने पर अमरनाथ मौर्य का स्वागत किया गया। अमरनाथ मौर्या ने इस मौके को भुनाते हुए कहा कि वह प्रतियोगी छात्रों की परेशानियों, युवाओं की बेरोजगारी, पेपर लीक और सेना में अग्निवीरों की भर्ती जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव के रण में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी से चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। लोगों में भाजपा सरकार को लेकर नाराजगी साफ झलकती है और लोग इस बार बदलाव चाहते हैं, जुमला नहीं।
डेढ़ सौ सीटें भी पाना मुश्किल
अमरनाथ मौर्य ने कहा कि, भाजपा गठबंधन डेढ़ सौ सीटों को भी पार कर पाए मुझे नहीं लगता। 2024 के आमचुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में हवा का रुख है। रोजगार के सवाल पर कहा कि देश के युवा आक्रोश में है और वह भारतीय जनता पार्टी को ऐसा सबक सिखाना चाहते हैं जो उन्हें जिंदगी भर याद रहे। वहीं जनता मोदी सरकार से दस सालों का रिपोर्ट भी मांग रही है। पर सरकार के पास बताने के लिए कुछ है ही नहीं। इनके नेताओं की हर बातें जुमलेबाजी होती हैं और जनता को भी इनके जुमले का पता चल गया है। इनकी सरकार में प्रयागराज से कई दफ्तर दूसरी स्थान पर शिफ्ट कर दिए जिससे लोगों के मौलिक अधिकारों से खिलवाड़ भी हुआ है।
भाजपा के प्रवीण पटेल से है मुकाबला
सपा से अमरनाथ मौर्य जिस फूलपुर लोकसभा सीट से लड़ रहे हैं, वहां से भारत देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, तीन बार सांसद बने है। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और माफिया अतीक अहमद भी इस सीट से सांसद चुने जा चुके हैं। भाजपा ने इस सीट से फूलपुर विधानसभा सीट के विधायक प्रवीण पटेल को टिकट दिया है। सपा से अमरनाथ मौर्या के प्रत्याशी बनने के बाद यहां अब पिछड़ा बनाम पिछड़ा की रोचक लड़ाई होने की उम्मीद जटाई जा रही है। बता दें कि अमरनाथ मौर्य 20 साल पहले विधानसभा का चुनाव BSP के टिकट से मैदान में उतरे थे। वे दो बार डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं।