Site icon UP की बात

LS Election 2024: सपा ने वोटिंग को लेकर लगाए आरोप, कहा मुस्लिमों को रोका और धमकाया जा रहा

Akhilesh Yadav will hold rally in Bareilly today, will seek votes for alliance candidate

Akhilesh Yadav will hold rally in Bareilly today, will seek votes for alliance candidate

LS Election 2024: यूपी में आम चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ने मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। बता दें कि सपा ने मैनपुरी सीट से लेकर संभल, बदायूं, आंवला और आगरा समेत तमाम स्थानों पर मुस्लिम मतदाताओं को परेशान करने और वोटर्स पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। सपा ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि इन तमाम मामलों पर संज्ञान ले।

एक-के-बाद सपा ने कई ट्वीट किए

तीसरे चरण के वोटिंग की शुरुआत से सपा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अलग-अलग पोलिंग बूथ पर वोटरों को परेशान करने का आरोप लगाया और कहा कि कहीं ईवीएम मशीन ख़राब है तो कही पीठासीन अधिकारी समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्षों को एजेंट बनाने से रोक रहे हैं यही नहीं, पार्टी ने दावा किया कि कई बूथों पर जानबूझकर धीमी गति से वोटिंग कराई जा रही है और मुस्लिम वोटरों को धमकाया जा रहा है।

सपा ने लगाया मतदाताओं को धमकाने का आरोप

सपा ने एक्स अकाउंट पर कई पोलिंग बूथों पर इस तरह की शिकायत आने के आरोप लगाए हैं। सपा ने कहा कि, मैनपुरी में भाजपा ज़िलाध्यक्ष अलग-अलग जगहों पर मतदाताओं को धमकाने में लगे हैं। वहीं किशनी में कई भाजपा समर्थन बिना पहचान पत्र के ही वोटिंग कर रहे हैं। जबकि कई जगह मतदाताओं को जबरन वोटिंग से रोका जा रहा है और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रहे हैं।

सपा ने संभल संसदीय सीट पर भी मुस्लिम मतदाताओं से उनका पहचान पत्र छीनकर वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है। सपा ने कहा, बदायूं के सहसवान में छोटी पर्ची की वजह से वोटर्स को वोटिंग से रोका जा रहा है और मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन ख़राब होने की भी जानकारी मिली है।

संज्ञान में लेने की मांग की

तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इन मुद्दों को संज्ञान में लेने की मांग की है। पार्टी की ओर से कहा गया कि चुनाव आयोग इन मामलों को संज्ञान में ले ताकि निष्पक्ष वोटिंग हो सके और जनता का वोट सही प्रत्याशी के पास जा सके।

तीसरे चरण में इन संसदीय सीट पर हो रहा है मतदान

आपको बता दें कि आज यूपी में तीसरे चरण के तहत दस सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं , आंवला और बरेली सीट शामिल है। इनमें से तीन संसदीय सीटों मैनपुरी, बदायूं और फ़िरोज़ाबाद से यादव परिवार के तीन सदस्य डिंपल यादव, आदित्य यादव और अक्षय यादव चुनावी मैदान पर हैं और उनकी डोर जनता के हाथ में है।

Exit mobile version