Election news: आम चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को पूरी हो गई। ऐसे में इस चुनाव में भाजपा को 2019 के मुकाबले करीब 57 सीटों का नुकसान हुआ है। वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन को 50 सीटों पर फायदा हुआ है। वहीं इस आम चुनाव के संबंध में भाजपा को लेकर ये बात भी सामने आ रही है कि जिन जिलों से सपा के बागियों ने सपा का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा वहीं से भाजपा का प्रत्याशी मैदान में हार गया।
जिससे यह स्पष्ट है कि बीजेपी कार्यकर्ता और वहां की जनता सपा के बागियों से नाराज थे और उसने पार्टी के प्रत्याशी को हराकर अपने नराजगी का बदला ले लिया। आइए उन सीटों पर नजर डालते हैं जहां से सपा पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने भाजपा ज्वाइन किया और बाद में उस सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।
1- मनोज पांडे ने सपा से बगावत की भाजपा रायबरेली हारी।
2- राकेश पांडे ने अंबेडकर नगर में बगावत की भाजपा अंबेडकर नगर हारी।
3- सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी कालपी से विधायक हैं उन्होंने बगावत की जालौन बीजेपी हारी।
4- सपा नेता नारद राय ने चुनाव के समय बगावत की भाजपा बलिया हारी।
5- सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सपा से बगावत की भाजपा अमेठी हारी।
6- फैजाबाद के अभय सिंह ने सपा से बगावत की अयोध्या हारी।
7- पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी से विधायक बगावत की कौशांबी हारी।
8- पल्लवी पटेल ने भी विरोध किया, चुनाव में कहीं पर असर दिखाई नहीं पड़ा।