1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP By-Election: विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को देखकर बनाएगी सपा अपनी रणनीति

UP By-Election: विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को देखकर बनाएगी सपा अपनी रणनीति

UP NEWS: सपा के लिए लोकसभा 2024 में अयोध्या सीट पर जीतना बड़ी उपलब्धि रही है। इसी के साथ विधानसभा की सीट मिल्कीपुर भी सपा के लिए खास है। यहां से सपा सासंद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP By-Election: विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को देखकर बनाएगी सपा अपनी रणनीति

UP NEWS: सपा के लिए लोकसभा 2024 में अयोध्या सीट पर जीतना बड़ी उपलब्धि रही है। इसी के साथ विधानसभा की सीट मिल्कीपुर भी सपा के लिए खास है। यहां से सपा सासंद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं।

वहीं सपा ने आगामी विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए गुणा-भाग करना शुरू कर दिया है। पर, पार्टी अभी प्रत्याशियों की घोषणा करने के लिए भाजपा के रणनीतिक पत्तों के खुलने के इंतजार में है। लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित सपा नेतृत्व ने, इस उप-चुनाव में भी जी-जान से जुटने के लिए कार्यकर्ताओं से बोला है।

गौरतलब है कि सीसामऊ (कानपुर) की सीट, सपा विधायक इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा होने से खाली हुई है, जबकि अन्य 9 सीटों पर विधायकों के सांसद बन जाने से उपचुनाव हो रहा है। जिनमें से पांच सीटें करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी अभी सपा के पास थीं जबकि खैर, गाजियाबाद और फूलपुर सीट भाजपा, मझवा निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद ने जीती थी।

करहल सीट अखिलेश यादव के सांसद बनने से रिक्त हुई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यहां से अखिलेश परिवार के तेज प्रताप सिंह यादव को उतारा जाना लगभग तय माना जा रहा है। सपा के लिए सबसे अहम सीट अयोध्या की मिल्कीपुर सीट है, क्योंकि फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट को जीतना सपा बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश कर रही है।

सपा नहीं चाहती की जीत का रथ रुके

मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत भी टिकट के दावेदार हैं। सूत्रों के मुताबिक, सपा नेतृत्व नहीं चाहता है कि अवधेश की जीत से बने माहौल को कोई नुकसान पहुंचे, इसलिए उनके बेटे के बजाय किसी अन्य को लड़ाने पर विचार किया जा रहा है। मिल्कीपुर सीट पर सपा के पास कई मजबूत दावेदार हैं।

कटेहरी सीट लालजी वर्मा के सांसद चुने जाने से खाली हुई है। यहां उनकी बेटी छाया वर्मा को लड़ाने की चर्चाएं उठ रही हैं, लेकिन सूत्र की माने तो वहां से किसी ब्राह्मण या मांझी दावेदार को मौका दिया जा सकता है। सीसामऊ से इरफान सोलंकी के परिवार के ही सदस्य को उतारा जा सकता है। कानपुर से सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी की पत्नी वंदना वाजपेयी या परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर भी विचार चल रहा है। कुंदरकी से तुर्क मुस्लिम को उतारा जाना लगभग तय है।

जातिगत समीकरण और भाजपा के रुख पर पार्टी बनाएगी रणनीति

सूत्रों का कहना है कि भाजपा के प्रत्याशियों को देखते हुए पार्टी अपने जातिगत समीकरणों का आकलन करेगी और उसी के आधार पर रणनीति बनाएगी। यही वजह है कि मीरापुर (मुजफ्फरनगर) सीट पर मुस्लिम, गुर्जर और जाट दावेदारों के नाम पर विचार किया जा रहा है। खैर (अलीगढ़) में निर्दल प्रत्याशी के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर चुकीं एक नेता के नाम पर विचार चल रहा है।

रालोद के एक नेता भी टिकट के लिए सपा के संपर्क में बताए जा रहे हैं। फूलपुर से पटेल या कुशवाहा बिरादरी के नेता पर सपा दांव लगाएगी। मझवा (मिर्जापुर) में ब्राह्मण या बिंद बिरादरी के नेता को मौका मिल सकता है। गाजियाबाद में जाट और दलित समीकरणों पर विचार हो रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...