Site icon UP की बात

Up Ki Baat: महाकुंभ 2025 के संदर्भ में यूपी की बात के एडिटर इन चीफ आर सी भट्ट की मुख्य सचिव मनोज सिंह से खास बातचीत

महाकुंभ में पहुंचने वाले करोड़ो श्रद्धालुओं के लिये खासा इतंजाम किया गया है लाखो श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगा चुके है। महाकुंभ नगर में पहुंचने वाले श्रद्वालुओं के लिये ट्रांसपोर्ट ने खास इंतजाम किये है।

यूपी की बात के एडिटर इन चीफ आर सी भट्ट से बात करते हुए मुख्य सचिव मनोज सिंह ने बताया की महाकुम्भ की तैयारियां लगभग डेढ़ वर्ष से चल रही है इस बार 12 किमी में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है मुख्य सचिव ने कहा पानी की गुणवत्ता बहुत अच्छी है आचमन और स्नान के लिये जल अच्छा है संगम में पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध है

मुख्य सचिव ने बताया नदियो में मिलने वाले नालो को डायवर्जन किया गया है मुख्य सचिव ने कहा रेलवे 3 हजार स्पेशल ट्रेने और 14 फ्लाइट चलाकर पर्यटक और श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचा रहा है। 2019 के मुकाबले इस बार टायलेंट की संख्या डेढ़ लाख है 12 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारी लगाये गये है 22 हज़ार डस्टबीन की वयवस्था की गयी है
बात अगर साफ सफाई की करे तो डस्टबीन सारे लाइनर के साथ है लाइनर को हटाकर कूड़ा गाड़ियों में सॉलिडवेस्ट प्लांट प्रयागराज तक पहुंचाया जायेगा।

 

यूपी की बात के एडिटर इन चीफ आर सी भट्ट की मुख्य सचिव मनोज सिंह की खास बातचीत

Exit mobile version