Site icon UP की बात

Jaunpur LS Election 2024: जौनपुर में खास सियासी मुलाकात, श्रीकला रेड्डी से मिले भाजपा प्रत्याशी

Special political meeting in Jaunpur, BJP candidate met Srikala Reddy

Special political meeting in Jaunpur, BJP candidate met Srikala Reddy

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के छठे चरण के दो दिन पहले राजनीतिक समीकरण में एक नया मोड़ आ गया है आज भाजपा के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद कृपाशंकर सिंह ने पूर्व सासंद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी से मुलाकात करने पहुंचे। आपको बता दें कि रेड्डी धनंजय सिंह की पत्नी हैं और धनंजय सिंह ने आम चुनाव 2024 में भाजपा का जौनपुर और मछलीशहर में समर्थन किया है।

भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह ने श्रीकला रेड्डी से की मुलाकात

लोस चुनाव के बीच जौनपुर संसदीय सीट पर राजनीतिक सियासत में तेजी से बदलाव देखने को दिखा है। पहले श्रीकला रेड्डी बसपा के टिकट से यहां चुनावी मैदान में थी और कृपाशंकर सिंह के खिलाफ मैदान में ताल ठोंक रही थी लेकिन बसपा से टिकट कट जाने के बाद अब समीकरण ऐसे बदले कि वो भाजपा के लिए ही चुनाव प्रचार कर रही है और कृपाशंकर सिंह के लिए लोदों से वोट देने की अपील कर रही हैं।

इससे पहले श्रीकला रेड्डी के भाजपा का दामन थामने से पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि, उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इन तमाम बातों से को बाद अब धनंजय सिंह कृपाशंकर सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं और उनके समर्थक भी भाजपा का झंडा लेकर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की बात कर रहे हैं।

आखिरी दिन रेड्डी का टिकट काट दिया गया या स्वयं मैदान से हटी इसपर दो राय

गौरतलब है कि बसपा ने श्रीकला रेड्डी को जौनपुर से पहले टिकट दिया था लेकिन बड़े नाटकीय ढंग से नामांकन के आखिरी दिन उनका टिकट काट दिया गया और उनके स्थान पर मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को बसपा ने अपना उम्मीदवार बना दिया। धनंजय सिंह ने बीएसपी पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया हालांकि बसपा का कहना है कि श्रीकला रेड्डी ने खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया।

Exit mobile version