1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow News: लखनऊ से रक्षा बंधन पर चलेगी विशेष ट्रेन, रेलवे ने किया शेड्यूल जारी

Lucknow News: लखनऊ से रक्षा बंधन पर चलेगी विशेष ट्रेन, रेलवे ने किया शेड्यूल जारी

लखनऊ रेल मंडल से रक्षाबंधन के अवसर पर 2 विशेष ट्रेनें संचालित होंगी। जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। ये ट्रेन वाराणसी से शुरू होकर लखनऊ के रास्ते दिल्ली जाएगी। इसके स्टॉपेज का बात करें तो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ पर रहेगा। वहीं ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow News: लखनऊ से रक्षा बंधन पर चलेगी विशेष ट्रेन, रेलवे ने किया शेड्यूल जारी

लखनऊ रेल मंडल से रक्षाबंधन के अवसर पर 2 विशेष ट्रेनें संचालित होंगी। जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। ये ट्रेन वाराणसी से शुरू होकर लखनऊ के रास्ते दिल्ली जाएगी। इसके स्टॉपेज का बात करें तो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ पर रहेगा। वहीं ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

दिल्ली से वाराणसी जंक्शन तक ट्रेन नंबर 04080 संचालित होगी। यह बुधवार और रविवार यानी कि 14 और 18 अगस्त को 2 फेरे के लिए चलेंगी। वहीं वाराणसी से दिल्ली के लिए गुरुवार और सोमवार को 15 और 19 अगस्त के दिन 2 फेरे के लिए भी ट्रेन चलेगी चलेगी।

चार फेरे के लिए चलेंगी ये विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 09061 उधना-छपरा एक्सप्रेस- बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को 7, 14, 21 और 28 अगस्त को चार फेरे के लिए चलेगी।

ट्रेन नंबर 09062- उधना-छपरा एक्सप्रेस- शनिवार और शुक्रवार के दिन 9,16,23 और 30 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन चार फेरे के लिए चलेगी।

13 से 16 तक निरस्त कई ट्रेन

मीरानपुर कटरा स्टेशन पर रिमाडलिंग के चलते वाराणसी बरेली एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम बरेली एक्सप्रेस 13 से 16 तक निरस्त रहेगी। टनकपुर सिंगरौली एक्सप्रेस, शक्तिनगर टनकपुर सिंगरौली एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस 14 से 16 अगस्त तक बदले हुए मार्ग से चलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...