1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: सावन महीने में 12 से 19 अगस्त तक चलेगी विशेष ट्रेनें, भक्तों के लिए रेलवे की खास पहल

Lucknow News: सावन महीने में 12 से 19 अगस्त तक चलेगी विशेष ट्रेनें, भक्तों के लिए रेलवे की खास पहल

सावन में भक्तों के लिए रेलवे की तरफ से लखनऊ के मल्हौर से वाराणसी तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। दो जोड़ी साधारण ट्रेनें दोनों 12 अगस्त से 19 अगस्त तक दोनों तरफ आवाजाही करेंगी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow News: सावन महीने में 12 से 19 अगस्त तक चलेगी विशेष ट्रेनें, भक्तों के लिए रेलवे की खास पहल

सावन में भक्तों के लिए रेलवे की तरफ से लखनऊ के मल्हौर से वाराणसी तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। दो जोड़ी साधारण ट्रेनें दोनों 12 अगस्त से 19 अगस्त तक दोनों तरफ आवाजाही करेंगी।

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने कहा कि सावन में यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सावन मेला विशेष रेल गाड़ियों के रूट और समय-सारणी का जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।

ट्रेन नंबर 04206 मल्हौर से 12 अगस्त से सुबह आठ बजे रवाना होकर दोपहर 2.50 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04205 बनारस से शाम 6.00 बजे रवाना होकर रात 1.15 बजे मल्हौर पहुंचेगी।

इसके अलावा ट्रेन नंबर 04208 मल्हौर से शाम 7.35 पर चलकर रात 2.10 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04 बनारस से सुबह 7.00 बजे चलकर दोपहर 1.40 बजे मल्हौर पहुंचेगी।

ये स्पेशल ट्रेनें दोनों ही दिशाओं से बाराबंकी, रूदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर में रुकेंगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के सात और सामान्य श्रेणी के 10 डिब्बे जोड़े गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...