Site icon UP की बात

Varanasi News: गर्मी से राहत के लिए वाराणसी में 74 स्थानों पर लगाई जा रही स्प्रिंकलर मशीन

Sprinkler machines are being installed at 74 places in Varanasi for relief from heat

Sprinkler machines are being installed at 74 places in Varanasi for relief from heat

गर्मी के प्रचण्ड प्रकोप ने लगभग पूरे भारत को अपने आवेश में ले रखा है। सूरज के उगते ही पारा 50 डिग्री पहुंचने लगता है जिससे मजदूरों से लेकर फील्ड में काम करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको ध्यान में रखकर वाराणसी नगर निगम स्प्रिंकलर मशीनों को लगवाने का काम शुरू किया है। फिलहाल अभी, एक स्प्रिंकलर मशीन को लगाया गया है और 73 स्थानों को चिन्हित कर मशीन लगाने का काम चल रहा है।

वाराणसी में गर्मी के प्रचंड प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने गोदौलिया चौराहे पर स्प्रिंकलर मशीन लगवाया हैं। इसके अलावा यहां मिस्ट गन से भी रोस्टरवार सड़कों और भीड़ वाले इलाकों में पानी का छिड़काव कराने की शुरुआत की गई है। स्प्रिंकलर के लगने के बाद यहां गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं जो व्यक्ति इस जगह से गुजरे उन्होंने भी कुछ समय इसके नीचे आकर ठंड का शुकून लिया।

सुबह के 7 बजे से शाम के 7 बजे तक मशीन रहेगी कार्यरत

इस मशीन को लगाने वाले वर्कर ने बताया कि गोदौलिया चौराहे पर सुबह 7 से शाम 7 बजे तक यह स्प्रिंक्लर मशीन चलेगी। जिसमें हर घंटे दो लीटर पानी की खपत होगी। 12 घंटे में 24 लीटर पानी को स्प्रे की बूंदों के रूप में यह वातावरण में फेंकेगा। एक मिनट यह मशीन चलेगी और 15 सेंकेड के लिए बंद हो जाएगी। इसके आसपास के वातावरण के तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

74 स्थानों को इस पहल के लिए चुना गया

नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभी पहली मशीन लगाई गई है। ऐसे और भी जगहों पर मशीन लगाई जाएंगी। वहीं, भीड़भाड़ वाले 74 स्थानों को चिह्नित किया गया है। जहां मिस्टगन से पानी का छिड़काव होगा। इसके साथ ही 22 स्थानों पर पानी पिलाने की व्यवस्था की गई है। जहां पर मटके में पानी की व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version