Site icon UP की बात

खुलेआम हो रहा अवैध खनन, मानकों की उड़ी धज्जियां, प्रशासन पर माफियाओं से मिलीभगत का आरोप

सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। शहर से महज पांच किलो मीटर दूरी पर सीतापुर-लखीमपुर रोड़ नानकारी के पास दिन-रात अवैध मिट्टी खनन का कार्य लगातार जारी है। वहीं जिला प्रशासन ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। सूत्रों की माने तो जेसीबी मशीन और लगभग दस ट्रैक्टर ट्रॉली को लगाकर दिन रात मिट्टी खनन खुले में किया जा रहा है। बताया जा रहा है यह मिट्टी किसी बड़े व्यापारी के प्लाट पर डाली जा रही है। जिसमे जिले के बड़े अधिकारियों से लेकर बड़े खनन माफियाओं का शामिल होना बताया जा रहा है। मानकों को ताक में रखकर इस तरह से हो रहे मिट्टी खनन पर अभी तक किसी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

गौरतलब है कि राज्य के विशेष सचिव के निर्देश पर अवैध रूप से मिट्टी खनन पर अभियान चला। मगर अब वह भी ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया है। जिसके बाद खनन माफिया खुले में मिट्टी खनन कर सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं। मानको को ताक में रखकर हाइवे पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां खुलेआम दौड़ रही हैं। फिलहाल जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है। अवैध मिट्टी खनन का धड़ल्ले से कारोबार कर जहां माफिया जमकर मोटा पैसा कमा रहे हैं। वहीं सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना लग रहा है।

सीतापुर से संवाददाता अजय सिंह की रिपोर्ट

Exit mobile version