लखीमपुर खीरी में रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित एक बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा कि कोई माई का लाल नहीं, जो भाजपा को हरा दे। उन्होंने उपचुनाव में मिली सात प्रत्याशियों की जीत को जनता का सपा के ‘गुंडाराज’ के खिलाफ जवाब मानते हुए ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
खीरी जिले को भाजपा का मजबूत गढ़ बताते हुए, मौर्य ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयास से जिले की सभी विधानसभाओं पर कब्जा है। उपमुख्यमंत्री ने एक निजी कार्यक्रम और कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि किसानों के नलकूप कनेक्शन के बिल सरकार अदा करेगी और मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने हर घर नल योजना के तहत सीडीओ को कुछ ग्रामों में स्थलीय परीक्षण करवाने और लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आयुष्मान गोल्डन कार्ड और मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने चकमार्गों से कब्जा हटाने और भूमि विवादों के निपटारे के निर्देश दिए, साथ ही पर्यटन विकास पर जोर दिया जिससे रोजगार के अवसर उत्पन्न हों।
केशव प्रसाद मौर्य ने पांच क्षय रोगियों को पोषण किट, आयुष्मान कार्ड वितरित किए, और विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को टूल किट प्रदान की। उन्होंने समूहों को वित्तीय सहायता के तौर पर डेमो चेक भी सौंपे। इसके अलावा, उन्होंने दुधवा के लिए हवाई सेवा शुरुआत के बारे में जानकारी दी।
उपमुख्यमंत्री के लखीमपुर दौरे पर अधिकारियों के अनुसार, यह एक निजी कार्यक्रम था जिसे सरकारी बना दिया गया। ऐसे में सुरक्षा अधिकारियों को ज्यादा ध्यान देना पड़ा। इसके बावजूद, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।