1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LKO News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का बयान, अखिलेश यादव का कार्यकाल काले कारनामों से है भरा

LKO News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का बयान, अखिलेश यादव का कार्यकाल काले कारनामों से है भरा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनका 2012 से 17 तक का कार्यकाल उनके काले कारनामों से भरा रहा है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
LKO News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का बयान, अखिलेश यादव का कार्यकाल काले कारनामों से है भरा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनका 2012 से 17 तक का कार्यकाल उनके काले कारनामों से भरा रहा है। तब उन्होंने लोगों को बांटने का काम, कब्जे करवाने का काम, माफियाओं और दंगाइयों को संरक्षण देने का काम किया था।

वहीं जब अखिलेश यादव को इस संबंध में कुछ कहा जाता है तो उनकी बौखलाहट साफ नजर आती है। उनका पीडीए का आलाप फर्जी है, वे केवल झूठ के आधार पर जीत हासिल कर सकते हैं। फिर चाहे वह संविधान और आरक्षण के नाम पर झूठ कहकर ही चुनाव क्यों न जीता हो।

समाजवादी पार्टी का इतिहास सबको पता है

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि सबको समाजवादी पार्टी का जो इतिहास है वह पता है। सब जानते हैं कि सपा आराजकता और नफरत फैलाने के साथ माफियाओं को संरक्षण देने का काम करती है। तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी सबका विकास सबका विश्वास संकल्प को साथ में लेकर चलती है और विकास का काम करती है। लेकिन राहुल गांधी हो या अखिलेश यादव उन सबके मन में केवल अपने विकास की बात ही रहती है।

हरियाणा में कांग्रेस की हार पर कसा तंज

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हरियाणा में कांग्रेस की हार को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि, जहां कांग्रेस वापसी के डंके बजा रही थी वहां उन्हें हार मिली और वह इससे बौखला गए हैं। ऐसे ही जब झारखंड और महाराष्ट्र में कमल खिलेगा तो इनको तो सांप सूंघ जाएगा।

उपचुनाव में सभी सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी

केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी उपचुनाव को लेकर कहा कि बेशक कुछ सीटों पर थोड़ी लड़ाई दिखाई दे रही है पर आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के नारे पूरी तरह फर्जी हैं। समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है। यूपी में होने वाले उपचुनाव में कमल खिलने जा रहा है। भाजपा 9 के 9 सीटों पर जीत रही है।

आगे उन्होंने कहा कि हर स्थिति में हमारी यह जिम्मेदारी है कि यूपी के लोगों को हम बेहतर कानून व्यवस्था वाले राज्य के साथ डेवलप्ड राज्य दे। इसी के साथ उन्हें रोजी रोजगार उपलब्ध कराएं। आपको बता दें कि यह व्यवस्था 17 से लेकर अब तक लागू है। ऐसे में,  मैं कह सकता हूं उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य डेवलपमेंट में आगे बढ़ रहा है और राज्य में कानून की जो परिभाषा होनी चाहिए उसको धरातल पर उतारने का काम किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...