1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lko News: सीमा पर अवैध गतिविधियां और धर्मांतरण पर सख्ती जरूरी, आरएसएस संगठनों ने सरकार के सामने रखी चिंता

Lko News: सीमा पर अवैध गतिविधियां और धर्मांतरण पर सख्ती जरूरी, आरएसएस संगठनों ने सरकार के सामने रखी चिंता

सीएम योगी के सामने हुई जमीनी हालात की चर्चा, लव जिहाद से लेकर हाउस टैक्स तक उठे कई मुद्दे...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lko News: सीमा पर अवैध गतिविधियां और धर्मांतरण पर सख्ती जरूरी, आरएसएस संगठनों ने सरकार के सामने रखी चिंता

गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पश्चिम क्षेत्र की समन्वय बैठक में संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों ने उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष सीमावर्ती जिलों में बढ़ती अवैध गतिविधियों, धर्मांतरण, लव जिहाद और सामाजिक असंतुलन जैसे गंभीर मुद्दे उठाए। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता और संघ पदाधिकारी शामिल हुए।

नेपाल सीमा से लगे जिलों में बढ़ रही अवैध गतिविधियां

संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे यूपी के जिलों सहित अन्य राज्य सीमाओं पर अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा है। इन गतिविधियों में धर्मांतरण, नशा, तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में कानून की कमजोर पकड़ के कारण असामाजिक तत्व सक्रिय हो रहे हैं।

धर्मांतरण की शिकायतें गंभीर, सिख समुदाय को भी निशाना

हिंदू जागरण मंच की ओर से कहा गया कि पश्चिम यूपी में ईसाई और मुस्लिम संगठनों द्वारा गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है। यहाँ तक कि सिख समुदाय को भी प्रभावित करने की कोशिशें चल रही हैं। संगठन ने आरोप लगाया कि धर्मांतरण के मामलों में पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है।

लव जिहाद के मामलों में भी FIR नहीं

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बैठक में कहा कि लव जिहाद की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही। आरोप है कि मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर शादी और फिर धर्मांतरण के लिए मजबूर करते हैं।

संघ के संगठनों ने सरकार से मांग की कि लव जिहाद और धर्मांतरण पर कड़ा कानून बनाकर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।

सीएम योगी ने रखी सरकार की उपलब्धियां

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि:

  • यूपी में उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में बड़ी प्रगति हुई है।
  • कानून व्यवस्था में सुधार से राज्य में निवेश बढ़ा है।
  • प्रयागराज महाकुंभ को एक सांस्कृतिक उपलब्धि के रूप में प्रस्तुत किया जाए।

सीएम ने संगठनों से आह्वान किया कि वे सरकार के कार्यों को गांव-गांव और गली-गली तक पहुँचाएं।

डॉ. अंबेडकर को जोड़ें राम से: सामाजिक समरसता का सुझाव

सामाजिक समरसता विभाग ने दलितों को रामायण और सनातन संस्कृति से जोड़ने की एक अनोखी पहल सुझाई। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का पूरा नाम डॉ. भीमरावरामजी अंबेडकर था। “राम” उनके नाम का हिस्सा था, जिसे उजागर कर सामाजिक समरसता को बढ़ाया जा सकता है। विभाग ने उनकी जयंती राज्यस्तरीय स्तर पर भव्य रूप से मनाने का भी सुझाव दिया।

हाउस टैक्स और वाटर टैक्स में समानता की मांग

लघु उद्योग भारती की ओर से कहा गया कि नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्रों में हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की दरें अलग-अलग हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि इन दरों को एक समान किया जाए, जिससे व्यवसायियों और आम नागरिकों को राहत मिले।

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर भी चर्चा

सूत्रों के अनुसार बैठक में मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर रणनीतिक योजना पर भी चर्चा हुई। इसके जरिए भविष्य में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को आगे बढ़ाया जा सकता है।

आगामी चुनावों की रणनीति पर मंथन

बैठक में आगामी पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें राष्ट्रवाद को मुख्य मुद्दा बनाए रखने और संघ परिवार के कार्यकर्ताओं की भूमिका को अधिक सक्रिय करने पर बल दिया गया।

15 अप्रैल के बाद पूर्वी क्षेत्र की बैठक

अब अगली पूर्वी क्षेत्र की समन्वय बैठक 15 अप्रैल के बाद लखनऊ में आयोजित की जाएगी। इसमें अवध, कानपुर, गोरक्ष और काशी प्रांत के प्रतिनिधि और सरकार के मंत्री भाग लेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...