इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी और मिलीभगत होने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल यूपी बोर्ड परीक्षा में चोरी करने वाले छात्र- छात्रों, शिक्षको की मिलीभगत होने या पेपर लिक होने पर आरोपियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा और जेल भी भेजा जाएगा.
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही है और परीक्षा 12 कार्य दिवसों में पूरी होकर 9 मार्च को समाप्त हो जाएगी. वहीं लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने प्रेसवार्ता की और तैयारियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्त होने से पहले पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी. इसके साथ ही भ्रामक खबरों की जानकारी और सच का पता लगाने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया है.
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 8,265 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 15,71,184 छात्र तथा 13,76,127 छात्राएं मतलब कुल 29,47,311 और इंटरमीडिएट के 14,28,323 छात्र तथा 11,49,676 छात्राएं यानि कुल-25,77,997 शामिल होने वाले है. कुल 55,25,308 परीक्षार्थियों में से 53,60,745 संस्थागत और 164563 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं. वही आपको बता दें कि नकल पर प्रभावी रोकथाम के कारण साल 2024 में 1,64,563 छात्र और छात्राएं व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में पंजीकृत हुए हैं. जबकि 2017 में यह संख्या 3,53,106 थी.