1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडीः कान्हा के पसंदीदा वृक्षों से आच्छादित होगा श्रीकृष्ण जन्मस्थान

सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडीः कान्हा के पसंदीदा वृक्षों से आच्छादित होगा श्रीकृष्ण जन्मस्थान

श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर प्रभु श्रीकृष्ण के पसंदीदा पेड़ लगाने की सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी है। मथुरा श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर अंग्रेजों के लगाए गए कीकर जैसे वृक्षों के बजाय कदंब, पीलू, तमाल, बरगद, पाकड, मोलश्री, खिरानी, अर्जुन पलास जैसे पेड़ लगाने की यूपी सरकार की मांग को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद यूपी सरकार की व्यापक योजना में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म स्थान में मथुरा के पुराने गौरव का एहसास कराने वाले पेड़ लगाए जाएंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडीः कान्हा के पसंदीदा वृक्षों से आच्छादित होगा श्रीकृष्ण जन्मस्थान

मथुराः श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर प्रभु श्रीकृष्ण के पसंदीदा पेड़ लगाने की सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी है। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने मथुरा श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर अंग्रेजों के लगाए गए कीकर जैसे वृक्षों के बजाय कदंब, पीलू, तमाल, बरगद, पाकड, मोलश्री, खिरानी, अर्जुन, पलास जैसे पेड़ लगाने की यूपी सरकार की मांग को हरी झंडी दे दी है। अब सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद यूपी सरकार की व्यापक योजना में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म स्थान में मथुरा के पुराने गौरव का एहसास कराने वाले पेड़ लगाए जाएंगे।

दरअसल यूपी सरकार ने वन पुनर्जन्म की योजना के तहत भगवान श्रीकृष्ण के पसंदीदा उन पौधों को बडे पैमाने पर लगाएगी। जिसे यूपी सरकार ने प्राचीन वन क्षेत्र पुनर्जन्म योजना का नाम दिया है। जिसके तहत ब्रज भूमि परिक्रमा क्षेत्र में धार्मिक ग्रंथों में वर्णन किए गए पुरातन प्रजाति के वन लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोना चाहती है। इस योजना पर अमल किए जाने का निर्देश देने की मांग करते हुए यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। राज्य सरकार की इस मांग पर अपनी मंजूरी दे दी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...